28.3 C
Jalandhar
Sunday, July 27, 2025
spot_img

‘नाटू नाटू’ की गोल्डन ग्लोब्स जीत पर R Madhavan ने जाहिर की खुशी, बोले-‘इंडियन म्यूजिक का मजाक उड़ाने वालों को अब दो बार सोचना पड़ेगा’

R Madhavan: फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को मिली गोल्डन ग्लोब्स जीत पर आर माधवन बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि अब वेस्ट के लोगों को भारतीय संगीत का मजाक उड़ाने पर दो बार सोचना पड़ेगा.

R Madhavan expressed happiness over the Golden Globes 2023 win of  RRR Naatu Naatu song said  big achievement for the country ‘नाटू नाटू’ की गोल्डन ग्लोब्स जीत पर R Madhavan ने जाहिर की खुशी, बोले-'इंडियन म्यूजिक का मजाक उड़ाने वालों को अब दो बार सोचना पड़ेगा'

‘नाटू नाटू’ सॉन्ग की गोल्डन ग्लोब्स जीत पर आर माधवन खुश (इंस्टाग्राम/actormaddy)

R Madhavan On Naatu Naatu Golden Globes Win: हाल ही में साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) सॉन्ग ने इतिहास रचते हुए गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 में जीत हासिल की है. फिल्म का गाना बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में विनर बना है. ‘आरआरआर’ को मिली इस ऐतिहासिक जीत पर पूरा देश प्राउड फील कर रहा है. वहीं तमाम सेलेब्स भी इस जीत का जश्न मना रहे हैं और अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक्टर आर माधवन(R Madhavan) ने कहा कि ‘आरआरआर’ के “नाटू नाटू” को गोल्डन ग्लोब्स ट्रॉफी मिलना देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि अब पश्चिम में लोगों को इंडियन म्यूजिक पर जोक्स क्रैक करने से पहले दो बार सोचना चाहिए.

पहली बार सुनते ही “नाटू नाटू” में लगा था कुछ खास
हाल ही में, माधवन ने जूम टीवी से बात की कहा कि कि जब उन्होंने पहली बार “नाटू नाटू” सुना और देखा, तो उन्हें लगा कि गाने में कुछ खास है. उन्होंने कहा, “मैं नाटू नाटू से इतना इंप्रेस हुआ कि मैंने राम चरण को फोन किया और उनसे कहा कि यह गाना रियली में मुझे डांस करने पर मजबूर कर देगा.”बता दें कि एमएम कीरावणी द्वारा कंपोज “नाटू नाटू” को काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है. गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है और इसे राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है.

नाटू नाटू’ की गोल्डन ग्लोब जीत पर माधवन ने क्या कहा
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने वाले “नाटू नाटू” पर रिएक्शन देते हुए माधवन ने कहा, “इसके लिए गोल्डन ग्लोब द्वारा वैलिडेटेड होना एक असाधारण उपलब्धि है. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. यह वंडरफुल है कि इंडियन सिनेमा के गाने, जिनके बारे में कभी-कभी पश्चिम के लोग मुस्कराते थे और मजाक करते थे, को एक विनम्र पाई खाना पड़ता है क्योंकि हमने इसे ऑरिजनल स्कोर के रूप में जीतने के लिए दुनिया में बेस्ट को हराया है.” उन्होने आगे कहा, “तो, सावधान दोस्तों, भारत यहां है, हमारा संगीत यहां है और बेहतर होगा कि आप अपनी कमर कस लें और मुस्कुराने से पहले दो बार सोचें.”

रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ऑस्कर रिमाइंडर लिस्ट में शामिल
माधवन के पास खुश होने का एक और कारण है क्योंकि उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ ने ऑस्कर 2023 में रिमाइंडर लिस्ट में जगह बनाई है. हालांकि यह अभी भी नॉमिनेशन पाने से दूर है. हालांकि एक्टर फिल्म को इंटरनेशनल मंच पर पहचान मिलने से खुश हैं.

 

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles