29.3 C
Jalandhar
Monday, July 7, 2025
spot_img

Radiant Cash Management IPO: रेडिएंट कैश मैनेजमेंट की लिस्टिंग से निवेशकों को नहीं मिला मुनाफा, जानें लिस्टिंग का रेट

Radiant Cash Management IPO Listing: रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयरों की आज लिस्टिंग हुई है और इसके निवेशकों को कोई फायदा नहीं मिला है.

Radiant Cash Management IPO Listing NSE BSE Today Check GMP Share Price Today Radiant Cash Management IPO: रेडिएंट कैश मैनेजमेंट की लिस्टिंग से निवेशकों को नहीं मिला मुनाफा, जानें लिस्टिंग का रेट

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट (फोटो क्रेडिट-एबीपी लाइव)

Radiant Cash Management Listing: रिटेल कैश मैनेजमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग से मुनाफा कमाने वालों की उम्मीदों को झटका लगा है. रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयर आज बीएसई पर 99.30 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ के 94 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने ये बिल्कुल सपाट लिस्टिंग है. हालांकि एनएसई पर 103 रुपये पर इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है.

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के आईपीओ के बारे में जानें

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट का आईपीओ 23 दिसंबर को खुला था और निवेशक 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते थे. रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज ने 94 से 99 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था. निवेशक 150 शेयर के लिए कम से कम आवेदन कर सकते थे और उसके बाद उसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते थे.  इस आईपीओ में 60 करोड़ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के तहत 3.31 शेयर्स कंपनी के प्रोमोटर्स और निवेशक द्वारा ऑफलोड किए गए हैं. आईपीओ में 50 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था.

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के बारे में जानें

2005 में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज की स्थापना की गई थी जो बैंकों फाइनैंशियल संस्थानों, संगठित रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए रिटेल कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का काम करती है. कंपनी अपने क्लाइंट्स के लिए कैश के कलेक्शन से लेकर डिलिवरी का काम करती है. कंपनी के वित्तीय नतीजों पर गौर करें तो 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 286.97 करोड़ रुपये रहा था जिस पर 38.21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं उसके पहले वित्त वर्ष 2020-21 में 224.16 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रहा था जिसपर 32.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles