31.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

Railway News: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, एक दर्जन गाड़ियां चल रही हैं देरी से, यहां देखें पूरी लिस्ट

Delhi News: घने कोहरे की वजह से एक दर्जन गाड़िया डेढ़ से छह घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं दो गाड़ियों के चलने के समय में बदलाव कर उन्हें चलाया जा रहा है. यहां देखिए ट्रेनों की पूरी सूची.

Delhi Weather Update For stopped the speed of trains a dozen trains are running late, see full list here Railway News: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, एक दर्जन गाड़ियां चल रही हैं देरी से, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेल की एक ट्रेन (Image Source: PTI)

नई दिल्ली: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इससे रेल यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.उत्तर रेलवे के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली पहुंचने वाली 12 ट्रेनें डेढ़ से छह घंटे की देरी से चल रही है. वहीं कोहरे को देखते हुए दो गाड़ियों के छूटने के समय में बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

  • दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशन ट्रेन (02569) : ढाई घंटे की देरी से चल रही है.
  • पुरी और नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) :दो घंटे की देरी से चल रही है.
  • गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस (12397) : दो घंटे की देरी से चल रही है.
  • मुंबई-अमृतसर दादर एक्सप्रेस (11057) : दो घंटे की देरी से चल रही है.
  • कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस (15658): तीन घंटे की देरी से चल रही है.
  • अयोध्या कैंट दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस (14205): डेढ घंटे की देरी से चल रही हैं.
  • रायगढ़- हजरतनिजामुद्दीन एक्सप्रेस (12409) : छह घंटे की देरी से चल रही है.
  • हैदराबाद- निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12721): पौने दो घंटे की देरी से चल रही है.
  • जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22181) : डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है.
  • अंबेडकरनगर- कटरा एक्सप्रेस (12919) : डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है.
  • विशाखापत्तनम- नई दिल्ली (12719): पौने दो घंटे की देरी से चल रही है.
  • चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12615) :पौने दो घंटे की देरी से चल रही है.
  • इसके अवाला इन दो रेल गाड़ियों के यात्रा के समय में बदलाव किया गया है.
  • मेरठ सिटी- ऊंचाहार एक्सप्रेस (22454). इस ट्रेन का नियत समय छह बजकर 40 मिनट है. अब यह 10 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी.
  • दिल्ली-कोटद्वार एक्सप्रेस (12038)के रवाना होने का समय सात बजे निर्धारित है. इस गाड़ी का समय बदलकर आठ बजकर 50 मिनट पर रवाना किया गया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles