
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की कार को अमेरिका में पंजाबियों ने घेर लिया। उन्होंने सवाल पूछने शुरू किए तो कार चालक तुरंत वहां से वड़िंग को लेकर निकल गया। वड़िंग के भागने का वीडियो भी सामने आया है। भारत जोड़ा यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम को लेकर वह राहुल गांधी के साथ अमेरिका के दौरे पर गए हैं।

बीते दिनों ही राजा वड़िंग ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाल पंजाबियों से राहुल गांधी के लिए सहयोग की मांग उठाई थी। राहुल गांधी इस समय न्यूयॉर्क में हैं और बीते दिनों ही उन्होंने जविता सेंटर में भारतीय NRIs के साथ मुलाकात की थी। सेंटर के अंदर उनका भव्य स्वागत किया गया था और भारी गिनती में NRIs उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। लेकिन इसके उलट बड़ी गिनती में पंजाबी व सिख समुदाय ने राहुल गांधी गो बैक के नारे लगाए थे और खालिस्तानी झंडे दिखा विरोध भी जताया था।

न्यूयॉर्क में राहुल ने कहा- भारत में दो विचारधाराओं की लड़ाई
भारत में राहुल गांधी ने जिस तरह मोहब्बत की दुकान का प्रचार किया था। वहीं संदेश वह न्यूयॉर्क में NRIs को दे रहे हैं। न्यूयॉर्क में राहुल बोले- भारत में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है। एक तरफ हमारी विचारधारा महात्मा गांधी की है और दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे की है।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में उड़ीसा ट्रेन हादसे पर भी बातचीत की। राहुल ने कहा कि भाजपा से जब भी कुछ पूछो, वे पीछे की तरफ देखते हैं। ट्रेन हादसे का पूछो तो जवाब देते हैं कि कांग्रेस ने 50 साल पहले यह किया था।