31.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

Rajasthan News: राजस्थान के किसानों को गहलोत सरकार ने दी राहत, 11 जिलों में 4 लाख किसानों के बिजली बिल जीरो

Rajasthan News: डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने पिछले साल किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरूआत की थी.

Rajasthan Zero electricity bills of 4 lakh farmers on behalf of Ashok Gehlot government ann Rajasthan News: राजस्थान के किसानों को गहलोत सरकार ने दी राहत, 11 जिलों में 4 लाख किसानों के बिजली बिल जीरो

(अशोक गहलोत, फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के किसानों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ी राहत प्रदान की है. धरतीपुत्रों को राहत देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना (Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana) के तहत अक्टूबर और नवंबर माह में 11 जिलों के 4 लाख किसान (Farmers) लाभांवित हुए हैं. अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) क्षेत्र के 3.97 लाख किसानों के बिजली बिल (Electricity Bill) शून्य आए हैं. राज्य सरकार ने अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के किसानों को इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 318.87 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है.

गहलोत सरकार दे रही अनुदान
डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने पिछले साल किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत सामान्य श्रेणी ग्रामीण मीटर्ड एवं फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ताओं को कृषि बिजली बिल में एक हजार रुपए प्रतिमाह व अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त अनुदान राज्य सरकार दे रही है. अजमेर डिस्कॉम के किसानों को इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 318.87 करोड़ रुपयों का अनुदान राज्य सरकार ने दिया है. योजना के तहत 4.86 लाख किसान अक्टूबर व नवंबर माह में लाभांवित हुए हैं. डिस्कॉम क्षेत्र के 3.97 लाख किसानों के बिजली के बिल शून्य आए हैं.

निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत सामान्य श्रेणी ग्रामीण ब्लॉक ओवर सप्लाई के मीटर्ड एवं फ्लैट रेट श्रेणी कृषि उपभोक्ताओं को वर्तमान में दिए जा रहे टैरिफ अनुदान के अतिरिक्त एक हजार रुपए प्रतिमाह का अनुदान अधिकतम 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष विद्युत विपत्र में समायोजन के माध्यम से दिया जा रहा है. निर्वाण ने सभी पात्र कृषि उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने बिजली का बिल समय पर भरते रहें, ताकि इस योजना का लाभ मिल सके.

इस वित्तीय वर्ष में अभी तक इतना अनुदान
अजमेर शहर सर्किल – 6.65 करोड़
अजमेर जिला सर्किल – 7.63 करोड़
भीलवाड़ा सर्किल – 30.85 करोड़
उदयपुर सर्किल – 24.76 करोड़
राजसमंद सर्किल – 6.45 करोड़
चितौड़गढ़ सर्किल – 51.99 करोड़
प्रतापगढ़ सर्किल – 24.48 करोड़
बांसवाड़ा सर्किल – 12.45 करोड़
डूंगरपुर सर्किल – 16.34 करोड़
झुंझुनूं सर्किल – 47.55 करोड़
सीकर सर्किल – 56.34 करोड़

 

इतने किसानों के बिल शून्य
अजमेर सिटी सर्किल – 12164
अजमेर जिला सर्किल – 16444
भीलवाड़ा सर्किल – 58514
नागौर सर्किल – 14386
बांसवाड़ा सर्किल – 16948
चित्तौड़गढ़ सर्किल – 69310
डूंगरपुर सर्किल – 35137
प्रतापगढ़ सर्किल – 42560
राजसमंद सर्किल – 18098
उदयपुर सर्किल – 53561
झुंझुनूं सर्किल – 23777
सीकर सर्किल – 35753

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles