33.3 C
Jalandhar
Sunday, July 13, 2025
spot_img

Rampur Bypoll: ‘आजम खान के राजनीतिक करियर को उनके बेटे अब्दुल्लाह ने किया बर्बाद’, पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान

रामपुर उपचुनाव के बीच पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान (Kazim Ali Khan) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Akhilesh Yadav) पर बड़ा बयान दिया है.

Rampur Bypoll BJP Leader Kazim Ali Khan Nawab says Abdullah Azam Khan political career ruined by his son Abdullah Azam Rampur Bypoll: 'आजम खान के राजनीतिक करियर को उनके बेटे अब्दुल्लाह ने किया बर्बाद', पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान

(पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान)

UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव के बीच राजनीतिक बयानबाजी के कारण सियासी पारा चढ़ा हुआ है. रामपुर (Rampur Bypoll) में वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) का बयान आया था. वहीं अब पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान (Kazim Ali Khan) का सपा नेता पर बयान आया है.

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मिया ने कहा, “रामपुर में आजम खान के राजनीतिक करियर को उसके बेटे अब्दुल्लाह आजम ने ही बर्बाद किया है. घर का भेदी लंका ढाए वाली कहानी हुई है. अब्दुल्लाह आजम की एक जिद की वजह से आजम खान का राजनीतिक करियर चौपट हुआ है. नवाब काजिम अली खान ने ही अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्रों की शिकायत 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान की थी.”

पूर्व मंत्री ने कहा, “अब्दुल्लाह आजम का 2017 का चुनाव हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था, अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्रों का केस अभी भी अदालत में चल रहा है. जिसमें अब्दुल्लाह आजम , आजम खान और उनकी पत्नी तजीन फातमा आरोपी हैं. नवाब काजिम अली खान ने कहा कि इस बार रामपुर में बीजेीप का कमल खिलेगा और आजम खान की राजनीति खत्म हो जायेगी.”

आजम खान का आरोप
वहीं वोटिंग के दौरान आजम खान ने कहा, “बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है. पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना. एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन किया. हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना.”

इससे पहले डिंपल यादव ने भी एक ट्विटर के जरिए साझा कर बीजेपी पर गंभार आरोप लगाए हैं. डिंपल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “होटल पाम, स्टेशन रोड, मैनपुरी में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता इकट्ठे होकर निरंतर शराब और पैसा बंटवा रहे हैं. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग.”

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles