25.5 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Rana Sanaullah Over Imran Khan: या तो इमरान खान मारे जाएंगे या हम, पाकिस्तान के गृह मंत्री सनाउल्लाह ने दिया विवादित बयान

Rana Sanaullah: पाकिस्तान के गृह मंत्री सनाउल्लाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि यह PML-N गठबंधन सरकार से इमरान खान के जिंदगी के लिए खतरा है.

Pakistan Muslim League minister Rana Sanaullah Imran khan may murderd PML-N Or PTI Rana Sanaullah Over Imran Khan: या तो इमरान खान मारे जाएंगे या हम, पाकिस्तान के गृह मंत्री सनाउल्लाह ने दिया विवादित बयान

राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान को लेकर दिया बयान (Image Source-rana insta)

Rana Sanaullah Over Imran Khan: पाकिस्तान में PTI और PML-N के नेताओं के बीच वाद-विवाद की खबरें आती रहती है. पाकिस्तान में रूलिंग पार्टी और विपक्षी पार्टियों के बीच एक-दुसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते है. इसी बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान को लेकर बात कही है.

राणा सनाउल्लाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को सत्ताधारी PML-N का ‘दुश्मन’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने देश की राजनीति को उस बिंदु पर ले गए हैं जहां या तो उनकी (इमरान की) हत्या होगी या हमारी.

इमरान खान पर गोली चलाई गई थी
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) (PML-N) के वरिष्ठ नेता, जो पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के बहुत करीबी हैं. उनकी इमरान खान को लेकर की गई बयान ने राजनीतिक हलकों विशेष रूप से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच एक आक्रोश पैदा कर दिया. आपको बता दे कि पिछले साल नवंबर में पंजाब के वजीराबाद में एक रैली के दौरान इमरान खान पर गोली चलाई गई थी.

इस जानलेवा हमले के बाद इमरान खान ने अपनी हत्या के साजिश के पीछे गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह का नाम लिया था. वहीं इमरान खान ने अपनी हत्या के साजिश में एक FIR भी दर्ज किया था. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ और एक वरिष्ठ आईएसआई अधिकारी के नामों का भी उल्लेख किया था.

 

इमरान खान के जिंदगी के लिए खतरा है
पाकिस्तान के गृह मंत्री सनाउल्लाह ने रविवार (26 मार्च) को एक निजी टीवी चैनल में इंटरव्यू में कहा कि या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे. वह अब देश की राजनीति को उस बिंदु पर ले गए हैं, जहां दोनों में से केवल एक रह सकता है. सनाउल्लाह ने घोषणा की कि PML-N का पूरा वजूद खतरे में है और हम उसके साथ हिसाब बराबर करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे. इमरान खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है. इमरान खान अब हमारे दुश्मन हैं और उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा.

वहीं एक सवाल पर सनाउल्लाह ने जवाब दिया कि पाकिस्तान में पहले से ही अराजकता कायम है. राणा सनाउल्लाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पीटीआई नेता और पूर्व संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि यह PML-N गठबंधन सरकार से इमरान खान के जिंदगी के लिए खतरा है. उन्होंने कहा कि सनाउल्लाह गिरोह चला रहा है या सरकार? पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट से भी इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है क्योंकि यह इमरान खान की जान को खुला खतरा है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles