
पंजाब पुलिस के एक सिपाही पर क्लर्क से दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। थाना फिरोजपुर कैंट पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिरोजपुर कैंट थाने में पीड़िता ने बयान दर्ज करवाए। उसने बताया कि वह पंजाब के एक सरकारी विभाग में पिछले 3 सालों से क्लर्क है। इस दौरान उसकी दोस्ती फिरोजपुर सिटी थाने में तैनात सिपाही संदीप सिह के साथ हुई। संदीप सिंह ने कहा कि हम दोनों सरकारी नौकरी में हैं तो क्यों न शादी कर लें।
दहेज देने से मना किया तो धोखा दिया
पीड़ित के अनुसार, दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसी बीच एक दिन दोनों फिरोजपुर कैंट में एक होटल में मिले, जहां संदीप ने बहलाकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब पीड़िता द्वारा शादी करने का दबाव बनाया गया तो आरोपी ने कहा कि उसे शादी में बहुत सारा दहेज और कार लेनी है।
पीड़ित के अनुसार, मना करने पर समझौता हो गया, परंतु अब संदीप सिंह ने किसी और लड़की से शादी करके उसे धोखा दिया है। शिकायत के आधार पर फिरोजपुर कैंट के ASI नरेश कुमार ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।