27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

Raveena Tandon ने शॉर्ट्स में शेयर की फोटोज, कैप्शन ने जीत लिया फैंस का दिल

Raveena Tandon: इस साल रिलीज हुई ‘केजीएफ 2’ में अपने जबरदस्त काम का जलवा दिखाने वाली रवीना टंडन अपने नए फोटोज को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.

Raveena Tandon Share New Photos on Instagram Actress Pics Viral Watch Photos Raveena Tandon ने शॉर्ट्स में शेयर की फोटोज, कैप्शन ने जीत लिया फैंस का दिल

रवीना टंडन ने शेयर की नई फोटोज

Raveena Tandon Share New Pics: ‘मोहरा (Mohra)’, ‘लाडला (Laadla)’, ‘दिलवाले (Dilwale)’ और ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप (Bbuddah Hoga Terra Baap)’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखा चुकी रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का बहुत ही बड़ा नाम हैं. अपनी अदाओं के चलते बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों में आए दिन सुर्खियों में बनी रहने वाली रवीना टंडन ने इन दिनों अपने नए फोटोज को लेकर एक बार फिर से हलचल मचा दी हैं.

रवीना टंडन के नए फोटोज

रवीना टंडन ने हाल ही में एक बार फिर से अपने नए फोटोज अपलोड कर फैंस का दिल खुश कर दिया है. नए फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘जब सुबह पांच बजे के बाद आप पैकअप शूट से उठते हैं और सनडे का दिन हो जिसमें आपको घर की सफाई भी करनी हो.’ अपने नए फोटोज में रवीना टंडन ब्लैक कलर की हुड और लाइट ब्लू जींस बॉक्सर में नजर आ रही हैं. रवीना आइने के सामने से अपने आईफोन से सेल्फी ली है और एक्ट्रेस के बाल भी खुले हुए हैं.

कॉलेज गर्ल जैसी लग रही हैं एक्ट्रेस

रवीना टंडन अपने नए फोटोज में एक कॉलेज गर्ल की तरह लग रही हैं. हालांकि, रवीना के चेहरे पर थकावट को भी देखा जा सकती है और उनकी आंखों में नींद भी दिख रही है.

फैंस का रिएक्शन

रवीना टंडन (Raveena Tandon) के फोटोज पर उनके एक फैन ने कमेंट किया कि ‘आप 48 की हैं? इसके साथ एक दूसरे फैन ने कमेंट किया कि ‘क्या ये राशा या रवीना, पहचाना नहीं जा रहा है. रवीना के तीसरे कमेंट किया कि ‘बेबी डाल, बैक टू कॉलेज. इसके अलावा एक और फैन ने कमेंट कर कहा कि ‘आप खुद को इतने अच्छे से कैसे मेंटेन रख लेते हैं. इन सबके साथ रवीना टंडन के और बहुत से फैंस (Fans) ने अपना रिएक्शन (Reaction) दिया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles