31.2 C
Jalandhar
Monday, July 28, 2025
spot_img

Republic Day 2023: 26 जनवरी को परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें टिकट, मात्र इतनी है कीमत

India 74th Republic Day: टिकट खरीदने के लिए पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा. नाम, पता, जन्म की तारीख और मोबाइल नंबर भरना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा.

Republic Day 2023 India 26 January Parade Beating the Retreat ceremony Delhi How to buy tickets Republic Day 2023: 26 जनवरी को परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें टिकट, मात्र इतनी है कीमत

(गणतंत्र दिवस परेड, फोटो क्रेडिट-पीटीआई)

Republic Day Parade 2023: गुरुवार को देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस दिन राजधानी दिल्ली (Delhi) में कर्तव्य पथ पर परेड होगी. यहां गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल, परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह होंगे. भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल  www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. टिकट की कीमत 20, 100 और 500 रुपए तक है. यह इस बात पर निर्भर है कि आप किस तरह का टिकट लेना चाहते हैं.

कैसे खरीदें टिकट
टिकट खरीदने के लिए आपको पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए अपना नाम, पता, जन्म की तारीख और मोबाइल नंबर भरना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको एक ओटीपी भेजी जाएगी. इसके बाद आप जिस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं उसे भरना होगा. सलेक्ट करते ही आपको टिकट के दाम भी बताए जाएंगे.

इसके बाद आपके बारे में जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता और सारी डिटेल भरनी होगी. आपको एक वैध फोटो पहचान पत्र भी अपलोड करना होगा. इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प हैं. टिकट के पैसे का भुगतान करना होगा जिसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा.

बेचे जा रहे 32 हजार टिकट
आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर टिकट मिल जाएगा. आप अपनी टिकट यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं. एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 10 टिकट बुक किए जा सकते हैं. इसबार सरकार आम लोगों के लिए 32 हजार टिकट बेच रही है. सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर और प्रगति मैदान से ऑफलाइन टिकट भी खरीदे जा सकते हैं.

इसबार गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए कर्तव्य पथ पर जाने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा तोहफा दिया है. मेट्रो समारोह में शामिल होने वाले लोगों को मुफ्त यात्रा के लिए कूपन देगी. ई टिकट वाले लोग मेट्रो में मुफ्त यात्रा कर पाएंगे

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles