26.8 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

जायजा:नशे से पीड़ित मरीजों के प्रति अपनाएं करुणामय व्यवहार

नशा छोड़ने वालों से बात चीत करते कविता खन्ना व आयुष मंत्रालय सलाहकार डॉ. मनोज।-भास्कर - Dainik Bhaskar
नशा छोड़ने वालों से बात चीत करते कविता खन्ना व आयुष मंत्रालय सलाहकार डॉ. मनोज।-भास्कर

सोसायटी गुरदासपुर द्वारा चलाए जा रहे नशा छुड़ाओ केंद्र बब्बेहाली का डॉ. मनोज निसारी, सलाहकार आयुष मंत्रालय द्वारा दौरा किया। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक उनके साथ शामिल हुए। रवि कुमार, कविता खन्ना और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। डॉ. मनोज ने यहां रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों को मिल रही सुविधाओं को देखा।

इसके अलावा उन्होंने मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बात की और उन्हें नशा छोड़ स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।डॉ.मनोज निसारी ने रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र बब्बेहाली द्वारा मरीजों को नशे के जाल से बाहर निकालने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र वास्तव में नशे के आदी लोगों को नया जीवन दे रहा है।

उन्होंने कहा कि नशे के आदी व्यक्ति को जहां उचित इलाज की जरूरत है, वहीं उसे मानसिक रूप से तैयार करने के लिए काउंसलिंग की भी बहुत जरूरत है। नशा करने वाले एक मायने में मानसिक रूप से बीमार होते हैं और उनके प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उन्हें नशामुक्त करने में मदद करनी चाहिए।

आयुर्वेदिक विभाग नशा मुक्ति अभियान में योगदान देकर नशामुक्ति केंद्रों और ओएटी केंद्रों में ऐसी आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध कराएगा, जिससे मरीजों को नशा छोड़ने में आसानी होगी। देसी दवाओं का मरीजों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। नशामुक्ति अभियान के लिए कविता और विनोद खन्ना फाउंडेशन और आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की काफी सराहना की।

इस मौके पर कविता व विनोद खन्ना फाउंडेशन की नेता कविता खन्ना ने कहा कि फाउंडेशन सरकार के सहयोग से आर्ट ऑफ लिविंग और नशामुक्ति अभियान में काम कर रहा है और इसके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग नशामुक्ति केंद्र में विशेष सेवाएं देगी।

यहां आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधि प्रिंस जुनेजा, अमित शरमन, अनिल जुनेजा, उप चिकित्सा आयुक्त डॉ. रोमी राजा, सहायक निदेशक युवा सेवा विभाग रवि दारा, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी राजीव सिंह, नशा मुक्ति केंद्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles