
पंजाब की जेलों से जुड़े एक मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। यह मामला जेलों में लगे जैमर की समीक्षा से जुड़ा हुआ है। पंजाब सरकार को जैमर की समीक्षा के संबंध में आज हाईकोर्ट में वर्तमान स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी है।
गौरतलब है कि बीते एक साल में पंजाब की किसी जेल में जैमर नहीं लगाया गया है। इस दिशा में पंजाब सरकार द्वारा कोई खर्च भी नहीं किया गया है। हालांकि पूर्व समय राज्य की दो संवेदनशील मानी गई जेलों में जैमर लगाए जाने की बात कही गई थी, लेकिन AAP सरकार के तत्कालीन जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा इस कार्य को आसान न बताते हुए मानवीय ढंग से अच्छा काम करने का हवाला दिया। वर्तमान में जेल विभाग पंजाब के CM भगवंत मान के पास है।
असुरक्षित मानी जा रही पंजाब की जेल
बीते समय में पंजाब की जेलों में कैदियों से मोबाइल मिलने के कई मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नशा भी पहुंचाया गया। इसके साथ पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का इंटरव्यू भी पंजाब की जेल से सार्वजनिक हुआ। यहां तक कि बठिंडा की हाई सिक्योरिटी बताई जाने वाली सेंट्रल जेल में बंद कैदियों द्वारा जेल प्रबंधन और राज्य सरकार के सुरक्षित जेलों के दावों की पोल खोलती एक वीडियो सार्वजनिक की जा चुकी है।

