IPL 2023 में मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की अगुआई में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल से करेगी. टीम का पहला मुकाबला विराट कोहली की मौजूदगी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. हिटमैन की कप्तानी में मुंबई 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. मैदान के बाहर रोहित शर्मा की निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं है, फिर चाहे उनकी लव स्टोरी हो या चहुलबाजी की आदत.
IPL 2023 में रोहित शर्मा का हौसला बढ़ाती नजर आएंगी रितिका. (BCCI)
हाइलाइट्स
आईपीएल में मुंबई इंडियंस 2 अप्रैल से करेगी अपने अभियान की शुरुआत
रोहित शर्मा की टीम का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा
नई दिल्ली. टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर के साथ ही उनकी लाइफ भी बेहद लाजवाब है. रोहित और उनकी वाइफ रितिका सजदेह की पहली मुलाकात कुछ खास नहीं रही थी. रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर होने के साथ ही युवराज सिंह की राखी बहन भी हैं. रितिका से मिलने से पहले ही युवराज सिंह ने रोहित को चेतावनी दी थी कि वह मेरी बहन हैं, उससे बात करने से पहले इसका ध्यान रखना.
रोहित शर्मा पहली मीटिंग में रितिका को घमंडी समझ बैठे थे. हालांकि, एक-दो मुलाकातों के बाद उनकी यह गलतफहमी दूर हो गई. रोहित ने एक इंटरव्यू के दौरान वह किस्सा भी बताया जब शादी से पहले उन्होंने रितिका के सामने एक शर्त रख दी थी. बकौल रोहित, एक शूट के दौरान मेरी रितिका से पहली मुलाकात हुई. उस शूट के दौरान युवराज सिंह और इरफान पठान भी साथ थे. मेरे रितिका से बात करने से पहले ही युवी ने बोल दिया कि उसकी तरफ देखना भी नहीं, वह मेरी बहन है. रोहित के मुताबिक, धीरे-धीरे रितिका से मेरी दोस्ती हुई और फिर यह प्यार में बदल गई. एक टाइम ऐसा आ गया जब हम दोनों ने डिसाइड किया कि अब घरवालों को अपने रिश्ते के बारे में बताना चाहिए.
रोहित शर्मा के मुताबिक, मैं रितिका की फैमिली से मिलने उसके घर गया. रितिका की मां इतनी स्वीट है कि मुझे कभी फील नहीं हुआ कि मैं किसी और के घर पर हूं. रितिका के पापा भी बेहद अच्छे दिल के हैं. जो मन में होता है वही उनकी जुबान पर. हमारे रिलेशनशिप को फैमिली की हां मिल गई. रोहित ने आगे बताया, तभी मैंने रितिका के साथ एक मजाक किया. दरअसल, रितिका को तब कुकिंग नहीं आती थी और मैंने उससे बोला कि मां ने कहा है कि खाना बनाना तो आना ही चाहिए. ये हमारे घर का नियम है कि लड़की में ये हुनर होना चाहिए.