31.1 C
Jalandhar
Sunday, July 27, 2025
spot_img

Russia-Ukraine War: मास्को ने मार गिराई दक्षिणी रूस की तरफ आने वाली अमेरिका में बनी 4 मिसाइलें, युद्ध के बाद इस तरह का पहला दावा

Russia-Ukraine War Update: रूस ने बेलगोरोड के एयर स्पेस में चार अमेरिकी एंटी-रडार ‘हार्म’ मिसाइलों को मार गिराया गया है.

Moscow shot down four missiles coming towards southern Russia designed in America Russia-Ukraine War: मास्को ने मार गिराई दक्षिणी रूस की तरफ आने वाली अमेरिका में बनी 4 मिसाइलें, युद्ध के बाद इस तरह का पहला दावा

मास्को मार गिराई अमेरिका में बनी 4 मिसाइलें

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 9 महीनों से युद्ध जारी है. इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय का मिसाइल अटैक (Missile Attack) को लेकर बयान सामने आया है. रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उनकी सेना ने यूक्रेन की सीमा से लगे दक्षिणी रूस के एक क्षेत्र में अमेरिका में बनी चार एंटी रेडिएशन मिसाइलों को मार गिराया है. यह नौ महीने पहले युद्ध शुरू करने के बाद से मास्को की तरफ से किए गए इस तरह के पहले दावों में से एक है.

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि बेलगोरोड के एयर स्पेस में चार अमेरिकी एंटी-रडार ‘हार्म’ मिसाइलों को मार गिराया गया है. अमेरिकी वायुसेना के अनुसार हवा से सतह पर मार करने वाली हाई स्पीड एंटी रेडिएशन मिसाइल को रडार से लैस एयर डिफेंस सिस्टम को खोजने और नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है

बेलगोरेद क्षेत्र में गोलीबारी 

बेलगोरेद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बताया कि रविवार (18 दिसंबर) को बेलगोरोद क्षेत्र में गोलाबारी हुई. आवासीय और औद्योगिक इमारतों पर हमला हुआ. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. इस गोलीबारी में एक पोल्ट्री संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गया है और कई आवासीय भवनों और कारों में खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. लोगों ने बताया कि यहां जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दी.

रूसी ड्रोन का कीव पर हमला

इसके अलावा रूस ने सोमवार (19 दिसंबर) को कीव (Kyiv) और उसके आसपास के प्रमुख एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर कामिकेज ड्रोन (Kamikaze Drones) से हमला किया. यह हमला तब हुआ है जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 2019 के बाद पहली बार बेलारूस का दौरा किया. माना जा रहा है कि इसके बाद अब युद्ध एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले सकता है

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles