26.3 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Salman Khan Death Threat: बेटे सलमान खान को मिल रही धमकियों ने उड़ाई Salim Khan की रातों की नींद, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Salman Khan Life Threat: सलमान खान को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों ने उनके पिता की नींद उड़ाकर रख दी है. खासतौर पर इन धमकियों ने उनके पिता सलीम खान को काफी परेशान किया है.

Salim Khan is stressed because of Life threats on Salman khan by gangster Lawrence bishnoi Salman Khan Death Threat: बेटे सलमान खान को मिल रही धमकियों ने उड़ाई Salim Khan की रातों की नींद, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

सलमान खान को मिल रही धमकियों ने उड़ाई सलीम खान की रातों की नींद ( Image Source : Instagram )

Salman Khan Life Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों ने उनके पिता की नींद उड़ाकर रख दी है. सलमान खान को मिल रही धमकियों के बाद से पुलिस प्रशासन ने भी उनकी सुरक्षा को और बढ़ा दिया है. बीते कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सुपरस्टार से बिश्नोई समूह से माफी मांगने को कहा है और अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे.

अब, हालिया अपडेट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है क्योंकि उन्हें ईमेल से धमकी मिली थी. हालांकि, सुपरस्टार के एक फैमिली फ्रेंड ने खुलासा किया कि अभिनेता इसे बहुत हल्के में ले रहे हैं.

सलीम खान की उड़ गई है नींद

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान के करीबी दोस्त ने खुलासा किया कि ‘सलमान धमकी को सबसे ज्यादा लापरवाही से ले रहे हैं…या हो सकता है कि वह कैजुअल एक्ट कर रहे हैं ताकि उनके पेरेंट्स परेशान न हों. इस परिवार के हम-साथ-साथ-है नियम का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि कोई भी अपनी सच्ची आशंकाओं को नहीं दिखाता है. तो बाहर से सलीम साहब (सलमान के पिता सलीम खान) बहुत शांत रहते हैं. लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साहब की इस धमकी से रातों की नींद उड़ गई है.’

 

उन्होंने आगे खुलासा किया कि सलमान सुरक्षा कड़ी करने के खिलाफ थे क्योंकि उन्हें लगता है कि ‘जितना अधिक वह खतरे पर ध्यान देंगे, उतना ही अधिक ध्यान आकर्षित करने वाले को लगेगा कि वह वो करने में सफल रहे हैं जो वो चाहते थे. इसके अलावा, सलमान एक डेस्टेनी में यकीन रखते हैं. जो जब होना होगा तब होगा. हालांकि परिवार के दबाव के कारण उन्होंने अपनी ईद रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को छोड़कर सभी आउटिंग में कटौती की है, जिसमें देरी नहीं की जा सकती है.

सलमान खान का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्दी ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई देंगे. फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है. 25 जनवरी को रिलीज़ हुए फिल्म के टीज़र ने फिल्म में पूजा हेगड़े और सलमान के बीच की केमिस्ट्री को लेकर फैंस को दीवाना बना दिया था. यह फिल्म शहनाज गिल की बॉलीवुड की पहली फिल्म भी है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles