Swiggy Sanitary Pads Instamart App: ऑनलाइन शॉपिग में मंगवाते है कुछ और कभी-कभी मिल कुछ जाता है कुछ. ऐसा ही कुछ स्विगी के एक ग्राहक के साथ हुआ.

स्विगी (फाइल फोटो)
Swiggy Sanitary Pads Instamart App: आज के समय में हम छोटी से छोटी चीजों को ऑनलाइन मंगाना पसंद करते हैं. ऑनलाइन शॉपिग में सामान घर बैठे आसानी से मिल जाता है. वहीं, ऑनलाइन शॉपिग में चीजों को मंगाने के साथ कभी-कभी कोई गिफ्ट भी मिल जाता है. कई बार डिलीवरी ऐप्स भी अपने ग्राहकों को कोई सरप्राइज गिफ्ट देते हैं. हाल ही में स्विगी ऐप ने डिलीवरी के वक्त कस्टमर को ऐसा सरप्राइज गिफ्ट दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस ऐप से एक महिला ने सेनेटरी पैड ऑर्डर किए थे, लेकिन महिला को ऑर्डर में सेनेटरी पैड के साथ चॉकलेट और कुकीज भी मिलीं. जिस को देखकर वह चौंक गई. दरअसल, उसने इन चीजों का ऑर्डर नहीं दिया था. इसके बावजूद स्विगी ऐप की ओर से उसे सरप्राइज गिफ्ट दिया गया. ये घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.