28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Sanjay Dutt On Cancer: ‘इलाज नहीं, मरना पसंद था’, कैंसर से जंग जीतने वाले संजय दत्त ने किया बड़ा खुलासा

Sanjay Dutt On Cancer Journey: संजय दत्त उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं, जो कैंसर को मात देने में सफल हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय अपनी इस गंभीर बीमारी का इलाज नहीं करना चाहते थे.

kgf 2 starrer Sanjay Dutt spoke about his Cancer Battle read here Sanjay Dutt On Cancer: 'इलाज नहीं, मरना पसंद था', कैंसर से जंग जीतने वाले संजय दत्त ने किया बड़ा खुलासा

कैंसर को लेकर संजय दत्त ने कही बड़ी बात (फोटो-इंस्टाग्राम)

Sanjay Dutt On Cancer Battle: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार संजय दत्त (Sanjay Dutt) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग जीतने वाले संजय दत्त मौजूदा समय में लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं कि किस तरह से उन्होंने इस बीमारी को हराया और अब फिर से वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब संजय दत्त को कैंसर के बारे में पता लगा तो उन्होंने इसका इलाज कराने के लिए मना कर दिया था और वह कीमोथेरपी के जगह मरना चाहते थे. आइए जानते हैं कि आखिर संजय ऐसा क्यों चाहते थे.

कैंसर को लेकर संजय दत्त ने कही बड़ी बात

पिछले साल संजय दत्त फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) में नजर आए थे. अधीरा के विलेन रोल में संजय दत्त ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता था. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान संजय दत्त ने अपनी कैंसर जर्नी को लेकर बात की है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त ने कहा है कि- ‘जब मैं फिल्म ‘केजीएफ 2′ की शूटिंग कर रहा था, उस समय में मुझे पीठ में दर्द की काफी शिकायत थी.

जिसके चलते शूट के दौरान मुझे दवाओं के साथ-साथ गर्म पानी की बोतलों का सहारा लेना पड़ा था. लेकिन एक दिन मुझे सांस लेने में काफी दिक्कत हुई और फिर मैं चेक अप के लिए हॉस्पिटल गया, जहां मैं अकेला था और फिर वहां एक शख्स ने आके मुझे ये बताया कि मैं कैंसर से पीड़ित हूं. उस वक्त मेरे दिमाग में सिर्फ ये था कि मैं कीमोथेरपी लेना नहीं चाहता था. अगर मुझे मरना है तो बस मर जाऊं, मुझे कोई इलाज नहीं चाहिए था.’

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles