Ram Charan On Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सुपरस्टार राम चरण भी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में कैमियो करते दिखे. उन्होंने सलमान खान संग ‘येंतम्मा’ पर डांस करने की फीलिंग शेयर की है.

सलमान संग ‘येंतम्मा’ पर डांस करने पर बोले राम चरण ( Image Source : Ram Charan Instagram )
Ram Charan On Dance With Salman Khan In Yentamma: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना ‘येंतम्मा’ (Yentamma) रिलीज होते ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है. खास बात ये है कि इसमें सलमान खान साउथ इंडियन लुक में साउथ के सुपरस्टार्स राम चरण (Ram Charan) और दग्गुबाती वेंकटेश (Daggubati Venkatesh) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. कम समय में ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. अब तक करीब 43 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. राम चरण ने गाने के बारे में बात की है.
राम चरण पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu Oscar) को मिले ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चर्चा में थे. उनके लिए ये गर्व की बात थी और उनके चाहने वाले भी काफी खुश हुए थे. अब राम चरण धमाकेदार गाने के साथ सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में तड़का लगाते नजर आए. अब उन्होंने इस एक्सपीरियंस को एक छोटे बच्चे का सपना पूरा होने जैसी फीलिंग बताई.
‘येंतम्मा’ पर बोले राम चरण
‘येंतम्मा’ के बीटीएस वीडियो में राम चरण ने सलमान खान संग डांस करने पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं. राम कहते हैं, “यह गाना एक ब्लास्ट है, यह सबसे अच्छे गानों में से एक है. आप लोग इस गाने का जश्न मनाने जा रहे हैं. एक छोटे बच्चे का सपना जो सच हो गया. इस गाने को करने में मजा आया. बहुत बहुत धन्यवाद सलमान भाई. लव यू सो मच.” फिलहाल, फैंस को तो ये गाना पसंद आ रहा है.
‘येंतम्मा’ गाना किसने गाया?
‘येंतम्मा’ को पायल देव ने कंपोज किया है. इसे रफ्तार, विशाल ददलानी और पायल देव ने गाया है. सॉन्ग के लिरिक्स शब्बीर अहमद के हैं. इस गाने को कोरियोग्राफ जानी मास्टर ने किया है
कब रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’?
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Release Date) 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर होगी. फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी और सिद्धार्थ निगम जैसे कई सितारे नजर आएंगे.

