भारतीय जोड़ी के लिए यह पांचवां विश्व टूर खिताब है, जिन्होंने पिछले साल इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन भी जीता था. इससे पहले 2019 में थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन जीता था. सात्विक और चिराग ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
सात्विक-चिराग ने स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीत लिया है
बासेल. भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीन के रेन शियांग यू और तान कियांग को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरुष युगल खिताब जीत लिया. विश्व चैम्पियनशिप 2022 ब्रॉन्ज मेडल विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त भारत जोड़ी ने दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी को 54 मिनट में 21 . 19, 24 . 22 से हराया. भारत के लिए सत्र का यह पहला खिताब है. पिछले सप्ताह ही सात्विक और चिराग की जोड़ी आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर से बाहर हो गई थी.
भारतीय जोड़ी के लिए यह पांचवां विश्व टूर खिताब है, जिन्होंने पिछले साल इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन भी जीता था. इससे पहले 2019 में थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन जीता था. सात्विक और चिराग ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
बता दें कि सात्विक और चिराग ने ओंग यू सिन और टियो ई यी की तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी को एक घंटे नौ मिनट तक चले सेमीफाइनल में 21-19 17-21 21-17 से पराजित किया था. इससे पहले भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार की रात को खेले गए तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में डेनमार्क के जेपी बे और लासे मोल्हेडे को 54 मिनट में 15-21, 21-11, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था