32.6 C
Jalandhar
Saturday, July 12, 2025
spot_img

Saudi Megascrapper: बुर्ज खलीफा से दोगुना ऊंची इमारत बनाएगा सऊदी अरब! ऊंचाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

World Tallest Building: सऊदी अरब में बनने जा रही बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को सबसे ऊंची इमारतों वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर ढकेल देगी.

Saudi Arabia plans 2km long world tallest tower more than double the size of Burj Khalifa Saudi Megascrapper: बुर्ज खलीफा से दोगुना ऊंची इमारत बनाएगा सऊदी अरब! ऊंचाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बुर्ज खलीफा (File Photo: @DubaiTourism Twitter)

Tallest Skyscraper: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के तौर पर बुर्ज खलीफा का रुतबा जल्द ही कम होने वाला है. 828 मीटर ऊंची यह बिल्डिंग भी अब छोटी हो जाएगी क्योंकि सऊदी अरब अब इससे भी ऊंची इमारत बनाने का विचार कर रहा है.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब अपने पड़ोसी देश स्थित इस इमारत से ऊंची इमारत बनाने की तैयारी कर रहे हैं. 2000 मीटर (2 किमी) की ऊंचाई के साथ यह इमारत अब तक की सबसे बड़ी ‘मानव निर्मित संरचना’ होगी. लिहाजा इसके सामने बुर्ज खलीफा भी बौनी लगेगी.

2 किलोमीटर ऊंची होगी बिल्डिंग!

एमईईडी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 2 किमी ऊंची गगनचुंबी इमारत बनाए जाने की योजना बन रही है. इस हिसाब से यह बिल्डिंग दुबई के बुर्ज खलीफा से करीब ढाई गुनी ऊंची होगी. रियाद में इस बिल्डिंग का निर्माण 18 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा. यह बिल्डिंग सऊदी अरब में बड़े पैमाने पर रीडेवलपमेंट का केंद्र बिंदु होगी.

5 अरब डॉलर में बनेगी ये इमारत

MEED की रिपोर्ट के अनुसार, इस इमारत के निर्माण में कुल 5 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है. इस टावर की डिजाइन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस भी कंपनी की डिजाइन इस इमारत के लिए चुनी जाएगी, उसे 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे. स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल, एड्रियन स्मिथ एंड गॉर्डन गिल आर्किटेक्चर जैसे रियल एस्टेट सेक्टर की बड़ी कंपनियां इस प्रतियोगिता के तहत डिजाइन तैयार करने में लगी हैं.

दुनिया में सिर्फ 4 मेगाटॉल इमारतें

यह इमारत बुर्ज खलीफा से करीब ढाई गुना, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से लगभग चार गुना और बिग बेन से तकरीबन 20 गुना से ज्यादा ऊंची होगी. इस तरह से सऊदी अरब इस मामले में एक साथ दुबई, अमेरिका और ब्रिटेन से आगे निकल जाएगा. दुनिया में अभी सिर्फ 4 मेगाटॉल बिल्डिंग मौजूद हैं. मेगाटॉल में दुबई की बुर्ज खलीफा सबसे ऊपर है. कुआलालंपुर की मर्डेका 118, शंघाई का शंघाई टॉवर और मक्का का मक्का रॉयल क्लॉक टॉवर भी इनमें शामिल है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles