26.3 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

ISIS के संदिग्धों की तलाश, NIA की 100 जगहों पर छापेमारी, वीडियो के जरिए भर्ती कर रहा आतंकी संगठन

NIA raid: संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों को पकड़ने के लिए एनआईए की टीम ने तीन राज्यों में छापेमारी कर रही है. हाल ही में ये संदिग्धों की आईएसआईएस से जुड़े हैं.

nia search in kerala tamil nadu karnataka for isis sympathisers in india ISIS के संदिग्धों की तलाश, NIA की 100 जगहों पर छापेमारी, वीडियो के जरिए भर्ती कर रहा आतंकी संगठन

NIA की टीम छापेमारी कर रही है

NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम संदिग्ध आईएसआईएस समर्थकों की तलाशी के लिए तमिलनाडु और केरल में 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है. आतंकी संगठन युवाओं की भर्ती के लिए वीडियो का सहारा ले रहा है. पिछले दिनों कई युवकों को वीडियो के माध्यम से ब्रेनवॉश कर कट्टरपंथ की तरफ मोड़ा गया है. तमिलनाडु में तलाशी अभियान कोयम्बटूर कार सिलिंडर विस्फोट के संबंध में किया जा रहा है.

आतंकवाद रोधी एजेंसी कर्नाटक में भी 45 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है.

कोयम्बटूर में पिछले साल हुआ था विस्फोट
पिछले साल 23 अक्टूबर को तमिलनाडु के उक्कडम क्षेत्र में कोट्टाईमेडु में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने एक कार में गैस सिलेंडर फट गया था. विस्फोट में एक संदिग्ध आतंकवादी जेम्स मुबीन मारा गया था. दिवाली से एक दिन पहले हुए विस्फोट ने एजेंसियों को सतर्क कर दिया था.

पुलिस ने मुबीन के घर से 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था. इसके साथ ही आईएसआईएस के झंडे के चित्र सहित दस्तावेज और कई संवेदनशील सामग्री मिली थी. मुबीन को विस्फोटक खरीदने और उसके किराए के घर से दूसरे घर तक पहुंचाने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles