Shah Rukh Khan Possessive Nature For Gauri: शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के परफेक्ट कपल हैं. हालांकि एक बार गौरी ने बताया था कि वे शाहरुख के पजेसिव नेचर से बहुत परेशान हो गई थीं.

गौरी के लिए बहुत पजेसिव थे शाहरुख (फोटो- Instagram/gauri_srkfans)
Shah Rukh Khan-Gauri Love Story: शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी से बेइंतहा प्यार करते हैं और इस बात का जिक्र वे कई बार कर भी चुके हैं. गौरी और शाहरुख की लव स्टोरी भी किसी से छुपी नहीं है. गौरी से शादी करने के लिए शाहरुख ने जमीन-आसमान एक कर दिया था. शादी के बाद दोनों एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बने और आज तक एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं. हालांकि, शाहरुख के बारे में बात करते हुए गौरी ने बताया था कि वे बहुत पजेसिव नेचर के थे. पजेसिवनेस की हद इतनी ज्यादा थी कि वे उनके कपड़ों पर भी रोक टोक करते थे.
इस बात का खुलासा खुद गौरी ने साल 1997 में सिमी ग्रेवाल के चैट शो में किया था. शाहरुख के पजेसिव नेचर के बारे में बात करते हुए गौरी ने कहा था, “शाहरुख शुरुआत में मुझे लेकर इतने पजेसिव थे कि मुझे लगने लगा था कि वह दिमागी तौर पर बीमार हैं. शाहरुख ने मुझे व्हाइट टॉप पहनने से भी मना कर दिया था, क्योंकि यह काफी ट्रांसपेरेंट होते हैं”. साथ ही गौरी ने यह भी बताया था कि शाहरुख को उनके घुटनों के ऊपर ड्रेस पहनने भी प्रॉब्लम होती थी. गौरी के इस खुलासे पर शाहरुख भी हामी भरते नजर आए थे.
‘मुझे होती थी जलन’
वहीं शाहरुख ने गौरी के लिए अपने पजेसिव नेचर पर बात करते हुए कहा था, “मैं गौरी को लेकर काफी पजेसिव था. जब वह किसी से बात करती थी, तो मुझे काफी जलन भी होती थी. हालांकि, चाहे वह महिला हो या पुरुष हर किसी में यह भावना अपने पार्टनर को लेकर जरूर होती है”. कहते हैं कि शाहरुख की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर गौरी ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था, जिसके बाद शाहरुख उन्हें मनाने के लिए उनके पीछे-पीछे मुंबई तक चले गए थे. हालांकि, बाद में गौरी काफी मिन्नतों के बाद मान भी गई थीं.

