31.7 C
Jalandhar
Thursday, April 3, 2025
spot_img

शर्मनाक! नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंका, आखिर जिगर के टुकड़े को खुद से अलग करने के लिए एक मां क्यों हुई मजबूर?

Nangloi Mother Dumped Newborn Girl: दिल्ली पुलिस को नवजात बच्ची (Newsborn Baby) के हाथ पर एक टैग मिला है, जिसकी मदद से पुलिस उसकी मां तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

Shame and embarrassing mother dumped newborn girl Nangloi dustbins Know why ann शर्मनाक! नवजात बच्ची को कूड़ेदान में  फेंका, आखिर जिगर के टुकड़े को खुद से अलग करने के लिए एक मां क्यों हुई मजबूर?

दिल्ली नवजात शिशु (Photo-Getty)

Delhi News: दिल्ली के द्वारका जिले से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के बारे में सुनकर आप भी एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.तथाकथित एक अविवाहित दंपति ने महज 3 दिन की एक नवजात बच्ची को नांगलोई के कूड़ेदान में मरने के लिए फेक दिया. इससे पहले की नवजात बच्ची के साथ कुछ अनहोनी घटित होती या फिर कोई जंगली.जानवर उसे नोचते, वहां से गुजर रहे एक राहगीर के कानों तक उस बच्ची के रोने की आवाजें पहुंची. राहगीर ने तुरंत उस बच्ची को कूड़े से निकाल आते जाते लोगों से इस माशूम नवजात के बारे में पूछा पर किसी ने कुछ भी नहीं बताया जिसके बाद राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Delhi News: दिल्ली के द्वारका जिले से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. इस घटना के बारे में सुनकर आप भी एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.तथाकथित एक अविवाहित दंपति ने महज 3 दिन की एक नवजात बच्ची को नांगलोई के कूड़ेदान में मरने के लिए फेक दिया. इससे पहले की नवजात बच्ची के साथ कुछ अनहोनी घटित होती या फिर कोई जंगली.जानवर उसे नोचते, वहां से गुजर रहे एक राहगीर के कानों तक उस बच्ची के रोने की आवाजें पहुंची. राहगीर ने तुरंत उस बच्ची को कूड़े से निकाल आते जाते लोगों से इस माशूम नवजात के बारे में पूछा पर किसी ने कुछ भी नहीं बताया जिसके बाद राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles