30.5 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

Bigg Boss 16 में आते ही चमकी Shiv Thakare की किस्मत! इस पॉपुलर टीवी शो में आ सकते हैं नजर

Bigg Boss 16 Contestant Shiv Thakare: ‘बिग बॉस 16’ के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक शिव ठाकरे के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. खबर है कि, उन्हें एक पॉपुलर शो के लिए अप्रोच किया गया है

Bigg Boss 16 Contestant Shiv Thakare got Rohit Shetty Show Khatron Ke Khiladi Season 13 As per Report Bigg Boss 16 में आते ही चमकी Shiv Thakare की किस्मत! इस पॉपुलर टीवी शो में आ सकते हैं नजर

शिव ठाकरे को मिला नया पॉपुलर शो

Shiv Thakare New Show: शिव ठाकरे टीवी इंडस्ट्री में धीरे-धीरे अपनी एक अलग जगह बना रहे हैं. पहले उन्होंने ‘रोडीज’ (Roadies) के जरिए सभी का दिल जीत लिया था. फिर वह ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ (Bigg Boss Marathi Season 2) में आए और अपनी रियल पर्सनैलिटी व गेम स्ट्रैटजी से विनर बन गए. वहीं, इन दिनों शिव ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आ रहे हैं. वह शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. इस बीच अब एक और बड़ा शो शिव के हाथ लगा है.

शिव ठाकरे (Shiv Thakare) जब से सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 16’ में आए हैं, तब से वह जनता के पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक बने हुए हैं. वह बहुत ईमानदारी के साथ अपना गेम खेल रहे हैं. उन्हें घर में कंटेस्टेंट्स मास्टरमाइंड भी कहते हैं. ऐसे में उनकी मजबूत पर्सनैलिटी को देख उनके हाथ एक बड़ा शो लगा है और ये शो है ‘खतरों के खिलाड़ी’.

शिव ठाकरे को मिला नया शो

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शिव ठाकरे को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन (Khatron Ke Khiladi Season 13) के लिए शिव ठाकरे को अप्रोच किया गया है. शो के मेकर्स ने शिव के मैनेजर से इस बारे में बात की है. कहा जा रहा है कि, मेकर्स और शिव के मैनेजर के बीच डील हो चुकी है. अब देखना होगा कि, वह शो में नजर आते हैं या नहीं.

बिग बॉस 16 में रो पड़े थे शिव

रविवार का वार में सभी कंटेस्टेंट्स काफी उदास लग रहे थे. बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को उनसे अपने दिल की बात कहने का मौका दिया था. शिव ठाकरे जब कन्फेशन रूम में गए तो अपने दिल की बात करते हुए रो पड़े. उन्होंने कहा कि, लोगों को लगता है कि वह सिर्फ दिमाग से खेलते हैं, चाले चलते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. उनके पास भी दिल है और वह दिल की सुनते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि, वीकेंड का वार में उन्हें सलाह नहीं मिल पाती है कि वह अच्छा खेल रहे हैं या नहीं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles