26.3 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Sid Kiara Wedding: शादी होते ही सिड-कियारा ने दी बड़ी खुशखबरी! फैंस नहीं कर पा रहे यकीन

Sid Kiara: न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा जमकर अपनी शादी का जश्न मना रहे हैं. वहीं खबरें हैं कि सिद्धार्थ और कियारा को शादी के बाद करण जौहर से तीन फिल्मों का तोहफा मिला है.

Sidharth Malhotra Kiara Advani has signed three films of Karan Johar after marriage Sid Kiara Wedding:  शादी होते ही सिड-कियारा ने दी बड़ी खुशखबरी! फैंस नहीं कर पा रहे यकीन

सिद्धार्थ-कियारा के रिस्पेशन में पहुंचे थे करण जौहर ( Image Source : Instagram )

Sid Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की ड्रीमी और रोमांटिक वेडिंग सबसे पॉपुलर शादी रही है. राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग के बाद इस कपल ने पहले दिल्ली में फैमिली और फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की और बीते दिन सिड-कियारा ने मुंबई में बॉलीवुड के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. वहीं शादी के बाद सिड-कियारा के वर्क फ्रंट को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है.

सिड-कियारा ने KJo की तीन फिल्में साइन की!
दरअसल मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक बज है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी के साथ करण जौहर ने तीन फिल्मों की डील साइन की है. खबरे हैं कि फिल्म मेकर वरुण धवन और आलिया भट्ट की फेमस दुल्हनिया सीरीज की तर्ज पर इस पावर जोड़ी की म्यूजिकल, रोमांटिक और कॉमेडी प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करने की प्लानिंग बना रहे हैं. ‘शेरशाह’ की जोड़ी ने पहले ही रोमांटिक एंटरटेनर ‘अदल बादल’ के लिए एक डील साइन कर ली है, जिसे कथित तौर पर सुनीर खेतरपाल बनाएंगे. हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी की करण जौहर पहले न्यूली मैरिड कपल को लॉन्च करेंगे या पहले ‘अदल बादल’ की अनाउंसमेंट की जाएगी.

करण की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से सिद्धार्थ ने किया था डेब्यू
करण जौहर ने राजस्थान के जैसलमेर में हुई सिद्धार्थ और कियारा की शादी में भी शिरकत की थी. फेमस फिल्म मेकर बीते दिन सिड-कियारा के रिस्पेशन में भी शामिल हुए हैं. बता दें कि सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ऐसे में करण कपल से अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

 

सिड-कियारा ने 7 फरवरी को की थी शादी
बता दे कि शादी के बंधन में बंधने के बाद से सिड-कियापा अपनी वेडिंग का जश्न मनाने में बिजी हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में सात फेरे लेने के बाद कपल अगले दिन दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली में सिड-कियारा का ग्रैंड वेलकम हुआ और कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के लिए इंटीमेट रिसेप्शन भी होस्ट किया था. वहीं बीते दिन सिड-कियारा ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles