23.3 C
Jalandhar
Sunday, November 16, 2025
spot_img

Sidharth Kiara Wedding Food Menu: सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शाही अंदाज में परोसा जाएगा खाना,10 देशों की 100 डिशेज हैं मेन्यू में शामिल

Sidharth Kiara Wedding Food Menu: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में खाने के मेन्यू को भी काफी खास रखा गया है. शादी में मेहमानों को 10 देशों के 100 से ज्यादा डिशेज परोसे जाएंगे.

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding Food Menu 10 countries 100 dishes including Sidharth Kiara Wedding Food Menu: सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शाही अंदाज में परोसा जाएगा खाना,10 देशों की 100 डिशेज हैं मेन्यू में शामिल

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की शादी में खास होगा मेन्यू

Sidharth Kiara Wedding Food Menu: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी को शाही अंदाज में करने का फैसला किया है. शादी के लिए उन्होंने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है जहां वो 7 फरवरी को एक दूजे संग सात फेरे लेंगे. शादी के सभी फंकशन्स के लिए सुर्यगढ़ पैलेस को 4 से 8 तारीख तक के लिए बुक किया है.

मेन्यू भी होगा शाही

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में खाने के मेन्यू को भी काफी खास रखा गया है. शादी में मेहमानों को 10 देशों के 100 से ज्यादा डिशेज परोसे जाएंगे. मेनू में इटालियन, चाइनीज, अमेरिकन, साउथ इंडियन, मैक्सिकन, राजस्थानी, पंजाबी और गुजराती डिशेज शामिल हैं. मिठाइयों में जैसलमेर के घोटवन लड्डू भी शामिल होंगे.

पंजाबी लड़के सिद्धार्थ ने पंजाब और दिल्ली से आए अपने मेहमानों का खास ख्याल रखा है और उनके लिए मसालेदार खाने का इंतजाम किया है. शादी में 50 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे जिनमें 500 वेटर्स अपने ड्रेस कोड में होंगे. हर एक अतिथि की देखभाल की जिम्मेदारी प्रत्येक वेटर को दी गई है. हर स्टॉल पर दो से तीन डिशेज रखे जाएंगे. इसके अलावा, नाश्ते और दोपहर के खाने के मेनू में कई डिशेज हैं.

 

धूमधाम से हुई मेहंदी सेरेमनी

सोमवार को मेहंदी की रस्म बॉलीवुड हस्तियों, विशेष रूप से करण जौहर, जूही चावला, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की उपस्थिति में संपन्न हुई. मेहंदी समारोह के दौरान सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी. समारोह की शुरुआत सूर्यगढ़ होटल लेकसाइड से हुई. मेहमानों को झील के किनारे सनसेट पैटियो गार्डन में बैठाया गया था. कियारा के हाथों में सबसे पहले मेहंदी लगाई गई और इसके बाद सिद्धार्थ की बारी आई.

बाद में दुल्हन की मां जेनेवीव, मौसी सुमिता और नानी वालेरी समेत दोनों परिवारों की महिलाओं ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई. जब समारोह चल रहा था, डीजे गणेश ने मेहमानों को जमकर थिरकाया. सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवारों ने भी इस अवसर पर खूब डांस किया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles