26.2 C
Jalandhar
Thursday, July 10, 2025
spot_img

Sidharth Kiara Wedding: 7 फरवरी को सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी कियारा, एक्ट्रेस के ‘ब्राइड लुक’ के लिए बुलाई गई हैं ये फेमस मेकअप आर्टिस्ट

Sidharth Kiara Wedding: जैसलमेर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. सभी सिड-कियारा को दूल्हा-दु्ल्हन बनते देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

Siddharth Malhotra Kiara Advani Wedding on February 7  famous makeup artist Swarnlekha Gupta has been called for the bride look of the actress Sidharth Kiara Wedding: 7 फरवरी को सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी कियारा,  एक्ट्रेस के 'ब्राइड लुक' के लिए बुलाई गई हैं ये फेमस मेकअप आर्टिस्ट

7 फरवरी को सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी कियारा आडवाणी ( Image Source : Instagram )

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों के प्री वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. ऐसे में हर किसी की निगाह शेरशाह जोड़ी के वेडिंग अपडेट्स पर टिकी हुई है. वहीं इन सबके बीच हर कोई ये भी जानने के लिए एक्साइटेड है कि कियारा को दुल्हन का लुक कौन देने वाला है. यानी उनकी मेकअप आर्टिस्ट कौन रहेंगी.

कियारा को ब्राइडल लुक कौन देगा?
बता दें कि मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता कियारा को ब्राइडल लुक देंगी. गुप्ता अन्य मेकअप आर्टिस्ट के साथ शनिवार शाम जैसलमेर के लिए रवाना हुई थी. कियारा की मां और उनके परिवार के अन्य लोगों के लिए मेकअप आर्टिस्ट की एक और टीम जैसलमेर पहुंच गई है. कियारा के हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर भी अपनी टीम के साथ जैसलमेर पहुंच गए हैं.

स्वर्णलेखा गुप्ता बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने फिल्मों में कियारा का मेकअप भी किया है. सुपर-डुपर हिट फिल्म कबीर सिंह में कियारा का ‘नो मेकअप’ लुक स्वर्णलेखा ने ही किया था. साथ ही उन्होंने कई टीवी ऐड और फिल्मों में कियारा को अपना लुक दिया है. स्वर्णलेखा ने माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, ब्रूना अब्दुल्ला, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, अदिति राव हैदरी जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ भी काम किया है.

कियारा और सिद्धार्थ की शादी की डेट हुई चेंज
वहीं ब्राइड टू बी कियारा आडवाणी शनिवार दोपहर जैसलमेर हवाई अड्डे पर स्पॉट की गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने ऑल व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था और पिंक कलर का शॉल भी कैरी किया था.उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी का हाथ हिलाया. कियारा के साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी स्पॉट किए गए थे. वहीं दूल्हे मियां  सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को ब्लैक आउटफिट में मुंबई से निकलते हुए और जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. शादी के लिए जैसलमेर पहुंचे सिद्धार्थ के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे. इस कपल की शादी 7 फरवरी को होनी है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles