31.1 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

केसर के छोटे छोटे रेशे आपके स्किन की दस समस्या को कर सकता है दूर, बस इस्तेमाल से पहले करना होगा ये काम

रेड गोल्ड के नाम से मशहूर केसर के फायदे जान कर आप हैरान हो जाएंगे, ये आपके स्किन से संबंधिक कई समस्याओं से निजात दिलाने में ही कारगर है.

Small fibers of saffron can remove ten problems of your skin, just have to do this work before use केसर के छोटे छोटे रेशे आपके स्किन की दस समस्या को कर सकता है दूर, बस इस्तेमाल से पहले करना होगा ये काम

केसर पीने से गोरे होते हैं

Kesar For Skin: सुंदरता की बात है और केसर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. यह दुनिया के सबसे महंगे मसालों में शुमार है, इसीलिए इसे रेड गोल्ड के नाम से जाना जाता है. गिनती इसकी मसालों में होती है लेकिन यह इतनी बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट  है कि जो कोई भी इसका इस्तेमाल कर ले उसकी त्वचा अच्छी होनी ही होनी है. केसर अगर खाने में पड़ जाए तो उसका जायका लाजवाब हो जाता है और सौंदर्य के लिए इसका इस्तेमाल किया जाए तो खूबसूरती लाजवाब हो जाती है. आइए जानते हैं कि केसर से त्वचा को कितने फायदे मिल सकते हैं.

केसर के फायदे
रिसर्च के मुताबिक स्किन को सॉफ्ट और मॉइश्चराइज करने के लिए केसर बहुत ही फायदेमंद है. यह एक रामबाण की तरह है, इससे अतिरिक्त ग्लोइंग और साफ स्किन पाई जा सकती है. केसर सोरायसिस, एग्जिमा, एक्ने में भी काफी फायदे देता है.

रंग निखरने में फायदेमंद: चेहरे के रंग निखारने में केसर का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि केसर लगाने से रंग गोरा होता है इसलिए रंग गोरा करने के लिए आपके सर के धागे को धूप में भिगो दें और जो भी पीला हो जाए तो आप इसे स्किन पर लगा ले ऐसा करने से आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है.

दाग धब्बे दूर करे: दाग धब्बों के लिए भी केसर बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. टैनिंग की समस्या में यह काफी फायदेमंद है. एक्सपर्ट के मुताबिक 10 तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसमें केसर मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे दूर हो सकते हैं.

डाक सर्कल ठीक करे: डाक सर्कल एक बहुत बड़ी समस्या है लेकिन इस समस्या का हल केसर के लगाने से निकल सकता है. केसर अपने औषधीय गुण से आंख के नीचे के डार्क सर्कल को कम कर सकता है. रोजाना लगाने से यह डार्क सर्कल बहुत जल्दी गायब हो सकता है.

यूवी रेज प्रभाव कम करे:रिसर्च के मुताबिक केसर का इस्तेमाल करके सूरज की हानिकारक यूवी किरणों के प्रभाव से निजात मिल सकती है. इसमें एंटी सोलर गुण शामिल है जो यूवी किरणों को अवशोषित कर सकता है.

एक्ने ठीक करे: केसर का इस्तेमाल मुहासे की परेशानी से राहत दिलाने के लिए भी किया जा सकता है,केसर में मौजूद सफरनाल तत्व कील मुंहासे की परेशानी पर असरदार है.

ऐसे करें केसर के इस्तेमाल 

दूध केसर क्लींजर:  बाजार में एक से बढ़कर एक केसर के ही क्लींजर मिलते हैं लेकिन बाहरी प्रोडक्ट में मिलावट की आशंका होती है, ऐसे में आप घर में भी इसका क्लींजर बना सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में केसर के दो से तीन रेशे और एक छोटा चम्मच दूध मिक्स करें. अब इसे साफ चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें. इसका नियमित इस्तेमाल आपके चेहरे को चमक दे सकता है.

केसर चंदन फेस पैक: एक चम्मच चंदन पाउडर में पांच से छह केसर के रेशे और गुलाब जल को मिला लें. इस मिश्रण को पूरे फेस पर लगाएं और करीब 30 से 45 मिनट बाद सादा पानी से फेस साफ कर लें. स्किन की खूबसूरती निखारने और मॉइश्चराइज करने के लिए इस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.

केसर फेस पैक: ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए केसर पैक भी बना सकती हैं. एक बाउल में पांच से छह केसर के रेशे को करीब 2 चम्मच मिल्क पाउडर में मिला लें और इससे गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.अब इसे फेस पर लगाकर आधे घंटे बाद चेहरे को साफ कर ले.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles