
पंजाब के अबोहर शहर में रविवार रात न्यू धर्म नगरी के 2 घरों में चोरी हुई। बदमाश हजारों की नकदी, मोबाइल, गहने चोरी करके ले गए। पुलिस ने केस दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
न्यू धर्म नगरी निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह दूध और कबाड़ बेचने का काम करता है। गरीब होने के कारण पाई पाई जोड़कर उसने डेढ़ तोले सोना, 10 तोले चांदी के गहने बनवाए थे। बीती रात उनका परिवार सोता रह गया और चोर घर में घुसकर गहने चोरी करके ले गए।
अलमारी का सारा सामान बिखरा मिला
परिवार बरामदे में सोया हुआ था। कूलर चल रहा था। चोर सीढ़ियों के रास्ते दाखिल हुए और कमरे में रखी अलमारी को खोल कर उसके लॉकर में रखे सोने के गहने, चांदी की पाजेब, 5 हजार की नकदी आदि चोरी करके ले गए।
सुबह वह उठ कर पशुओं को चारा डालने गया था। जब वापस आकर देखा तो उसका फोन नहीं था। उसने कमरे में अंदर जाकर देखा तो उसे चोरी होने के बारे में पता चला। पड़ोसी अमनदीप धर्मपत्नी मनजीत राम ने बताया कि चोर उसका मोबाइल भी ले गए।