
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी रसूखदारों से 31 मई तक सरकारी जमीन से कब्जे छोड़ने की अपील की है। वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने स्पष्ट किया कि इस दौरान किसी के घर को गिराया नहीं जाएगा परंतु ऐसे कब्जाधारकों से कहा जाएगा कि वह कानून के अनुसार इसका निपटारा करें। उन्होंने बताया कि इस साल 10 जून तक 6000 एकड़ ज़मीन खाली करवाने का लक्ष्य है। धालीवाल ने कहा अभी भी करीब 50 हजार एकड़ पर सरकारी जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा है।
सुखबीर का होटल बढ़िया है, किराए पर देंगे.. बादल परिवार के सुख विलास होटल के कमरे ढहाने संबंधी सवालों का उत्तर देते हुए धालीवाल ने कहा, आप देखते जाओ, क्या-क्या होता है। हम कमरे क्यों ढहाएंगे, बल्कि उनको किराए पर देंगे। इतना बढ़िया होटल बना है, उसे ढहाना क्यों है, उसे किराए पर देंगे।