
पंजाब के लुधियाना में बुधवार सुबह तेज रफ्तार टिप्पर ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौत पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टिप्पर ड्राइवर फरार हो गया। छात्र तबीयत खराब होने पर छुट्टी लेकर स्कूल से घर जा रहा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिया।
मृतक की पहचान शिवम (13) के रूप में हुई है। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी। बुधवार को वह 2 दिन की छुट्टी की एप्लीकेशन देने स्कूल गया था। इसके बाद वह साइकिल पर घर के लिए निकल गया। कैलाश नगर मोड़ के पास तेज रफ्तार टिप्पर आया और शिवम को कुचल दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

टिप्पर छोड़ फरार हुआ ड्राइवर
खून से लथपथ छात्र को सड़क पर गिरा देख पहले तो ड्राइवर ने टिप्पर को साइड किया, उसके बाद वहां से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
शिवम के पिता विकास कुमार ने बताया कि वह गहलेवाल के रहने वाले है। शिवम परिवार का इकलौता बेटा है। टिप्पर ड्राइवर की लापरवाही के कारण उसके बेटे की जान गई है। उन्होंने पुलिस से ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।