24.3 C
Jalandhar
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

इंडिगो एयरलाइन पर भड़के सूफी सिंगर बिस्मिल, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को कचरे की तरह फेंकने पर जताई नाराजगी

Bismil Indiago Row: मशहूर सूफी सिंगर बिस्मिल ने इंडिगो एयरलाइन्स के स्टाफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उनके म्यूजिक्ल इंस्ट्रूमेंट को बुरी तरह फेंका जा रहा है.

sufi singer bismil furious on indigo airlines staff for throw his music instruments इंडिगो एयरलाइन पर भड़के सूफी सिंगर बिस्मिल, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को कचरे की तरह फेंकने पर जताई नाराजगी

बिस्मिल ने दिखाई इंडिगो एयरलाइन्स के स्टाफ मेंबर की हरकत (फोटो-इंस्टाग्राम)

Sufi Singer Bismil Indiago Controversy: जाने माने सूफी गायक बिस्मिल (Bismil) का नाम मौजूदा समय में चर्चा में आ गया है. हाल ही में बिस्मिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि इंडिगो एयरलाइन्स (IndiGO) के क्रू स्टाफ मेंबर उनके कीमती म्यूजिक्ल इंस्ट्रूमेंट को बुरी तरह से फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. अपने कीमती सामन के साथ इस तरह से बदसूलकी को लेकर बिस्मिल ने नाराजगी व्यक्त की है. मालूम हो कि बिस्मिल का ये वीडियो उस समय पर आया है जब इंडिगो एयरलाइन्स इंस्ताबुल-दिल्ली की फ्लाइट में एक केबिन क्रू के एक यात्री के साथ झगड़े की वजह से आलोचना झेल रही है.

बिस्मिल ने दिखाई इंडिगो एयरलाइन्स के स्टाफ मेंबर की हरकत 

सूफी सिंगर बिस्मिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बिस्मिल ये दिखा रहे हैं कि इस तरह से इंडिगो एयरलाइन्स के कमर्चारी उनके म्यूजिक्ल इस्ट्रूमेंट को फेंकते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि बिस्मिल ये कह रहे हैं कि इस तरह से हमारे कीमती म्यूजिक्ल इस्ट्रूमेंट को फेंकना बेहद गलत है. दोस्तों आप देख सकते हैं कि हमारे सामान के साथ किस तरह से बदसूलकी की जाती है. मैं अपने साथी आर्टिस्ट और फॉलोअर्स से ये निवेदन करना चाहता हूं कि प्लीज इस वीडियो को शेयर करिए ताकी ये आपके और मेरे म्यूजिक्ल इस्ट्रूमेंट के साथ फिर कभी न हो.

इंडिगो पर भड़के बिस्मिल

इस वीडियो के साथ बिस्मिल (Bismil) ने इंडिगो (IndiGO) के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है और कहा कि इंडिगो हमारे सामान को कचरे की तरह फेंक रहा है. इसके साथ ही बिस्मिल ने बताया है कि उन्होंने एयरलाइन्स से उनके म्यूजिक उपकरणों को सावधानी से रखने के लिए कहा था और हमारे एक्स्ट्रा सामान के लिए 30 हजार का भगुतान भी करें. मेरे सभी साथी कालाकर इंडिगो को अपना सामना देते वक्त सावधानी बरतें. एक कालाकर के लिए उसके इंस्ट्रूमेंट बेहद कीमती चीज होते हैं.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles