बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) अपनी हालिया रिलीज एक्शन और ड्रामा वेब सीरीज ‘हंटर’ (Hunter) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सुनील ने इस सीरीज में अपना दमखम दिखाया है. वाहवाही तो बटोरी रहे हैं साथ ही वह बढ़-चढ़कर इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं, वहीं फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में सुनील और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की जोड़ी लंबे समय बाद स्क्रीन पर नजर आएगी.
सुनील शेट्टी और संजय दत्त शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं
मुंबई: ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) तो होंगे ही, इस बार संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आने वाले हैं. कॉमेडी फिल्म के इस सीक्वल में संजय भी एक नए किरदार के तौर पर एंट्री ले रहे हैं. सुनील और संजय ने पहले भी साथ काम किया है. संजय की एंट्री से सुनील काफी खुश हैं और तारीफ करते हुए एक बड़ा खुलासा कर दिया.
सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल में संजय दत्त की एंट्री पर खुशी जताई. इतना ही नहीं एक्टर ने गारंटी दे डाली कि ‘संजय दत्त की वजह से फिल्म एक अलग स्तर पर जाएगी. संजय की वजह से ये फिल्म लोगों को और हंसाएगी, क्योंकि उनकी कॉमिक टाइमिंग और बॉडी लैंगवेज यूनिक है. हम एक शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं जो स्क्रीन पर दिखेगी’.

‘हेरा फेरी 3’ में सुनील शेट्टी , परेश, अक्षय के साथ संजय भी नजर आएंगे.
संजय की दोस्ती सुनील पर पड़ जाती थी भारी
जब दोनों की आपसी बॉन्डिंग पर सवाल किया गया इसके जवाब में सुनील ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि संजय की वजह से कई बार मुश्किल में पड़ जाते थे. दोस्ती ऐसी भारी पड़ती थी कि कई जगहों से भागना तक पड़ जाता था. सुनील ने कहा ‘संजय हमेशा से एक कूल पर्सनैलिटी रहा है, उसमें लड़कपन बहुत है और वह हमेशा ऐसा ही रहेगा भी. संजय एक बेहद अच्छे दोस्त हैं पर उतने ही ज्यादा शैतान और बदमाश भी हैं’.
