साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 31 टी20 मुकाबलों में 46.56 के औसत से कुल 1,164 रन बनाए थे जिसमें 2 शतकीय पारियां भी शामिल थी.

सूर्यकुमार यादव (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भारतीय क्रिकेट में योगदान इसके शुरू होने के बाद से हमेशा काफी अहम माना जाता रहा है, जिसमें से कई खिलाड़ियों ने अभी तक किसी एक सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. इसी में एक नाम सूर्यकुमार यादव का है जो मुंबई इंडियंस से खेलते हुए लगातार भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते दिखाई दिए थे.
सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम को कई ऐसे मैच जिताने में कामयाब हुए जिससे यह साबित हो चुका था कि वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. हालांकि टीम इंडिया में उनको अपने मौके के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. साल 2021 में सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला.
इसके बाद सूर्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने के साथ उन्होंने अपने आगमन का भी ऐलान किया. टी20 फॉर्मेट में सूर्या पिछले 2 सालों में कोहली और रोहित के प्लेइंग इलेवन में होने के बावजूद अपनी बिल्कुल ही एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो सके हैं.
साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को क्रिकेट जगत मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी पहचानती है. वहीं सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखने के बाद सभी को उनमें भी इसी बात का एहसास हुआ.
150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से अब तक रन बनाते आए हैं सूर्यकुमार यादव
साल 2021 में सूर्या को 11 टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 34.86 के औसत से कुल 244 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.41 का रहा था. वहीं साल 2022 को सूर्यकुमार यादव का साल साफतौर कहा जा सकता है जहां उन्होंने 31 टी20 मैचों में 46.56 के शानदार औसत के साथ 1,164 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 187.44 का देखने को मिला था.
इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतकीय पारियों के साथ 9 अर्धशतक भी देखने को मिले थे। मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव की तारीफ क्रिकेट जगत के कई महान पूर्व खिलाड़ी करते हुए दिखते हैं. इसी में एक नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग का भी है जो एक समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच भी रह चुके हैं. रिकी पोटिंग ने हाल में ही दिए अपने एक बयान में कहा था कि सूर्या जिस तरह से गेंद को मैदान के किसी भी कोने में पहुंचा देते हैं वह इस मामले में बाकी खिलाड़ियों से काफी बेहतरीन तरीके से करते हुए दिखाई देते हैं।
अभी तक सूर्यकुमार यादव ने कुल 47 टी20 मुकाबलों में खेलते हुए 47.17 के औसत से कुल 1651 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं साल 2023 में सूर्यकुमार ने अब तक खेले 5 टी20 मुकाबलों में 81 के औसत से रन बनाए हैं।