Rupjyoti Kurmi Statement On Taj Mahal: भारतीय जनता पार्टी के विधायक रूपज्योति कुर्मी ने ताजमहल की बात करते हुए पीएम मोदी से अनुरोध करते हुए कहा… पढ़ें.

बीजेपी विधायक ने की मांग (PTI फोटो)
Rupjyoti Kurmi On Taj Mahal: असम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने ताजमहल (Taj Mahal) गिराने की बात कर दी है. विधायक रूपज्योति कुर्मी (Rupjyoti Kurmi) ने कहा कि ताजमहल प्यार का प्रतीक नहीं है मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से ताजमहल को तुरंत ध्वस्त कराने का आग्रह करता हूं.
बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने केवल ताजमहल नहीं बल्कि कुतुब मीनार को भी गिराने की बात की है. उन्होंने कहा, इस बात पर जांच हो कि मुगल बादशाह शाहजहां अपनी पत्नी मुमताज से ‘सचमुच प्यार’ करते थे? रूपज्योति कुर्मी ने सवाल उठाते हुए कहा, अगर वो मुमताज से प्यार करते थे तो मुमताज की मौत के बाद तीन और शादियां क्यों की थीं?