30.5 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

Tara Sutaria -Adar Jain Breakup: आदर जैन से ब्रेकअप को लेकर पैपराजी ने Tara Sutaria से पूछे सवाल, पीछा छुड़ाकर भागी एक्ट्रेस

Tara Sutaria: तारा सुतारिया और आदर जैन की ब्रेकअप की अफवाहें काफी उड़ रही हैं. वहीं एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई एक्ट्रेस से जब पैपराजी ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी.

Tara Sutaria regarding breakup rumours with Aadar Jain Paparazzi asked questions  actress did not say anything Tara Sutaria -Adar Jain Breakup: आदर जैन से ब्रेकअप को लेकर पैपराजी ने Tara Sutaria से पूछे सवाल, पीछा छुड़ाकर भागी एक्ट्रेस

तारा सुतारिया ने आदर जैन से ब्रेकअप पर साध रखी है चुप्पी

Tara Sutaria -Adar Jai Breakup Rumours: तारा सुतारिया और आदर जैन के ब्रेकअप की अफवाहें काफी सुर्खियों में हैं. हालांकि एक्ट्रेस इसे लेकर बात करने के लिए तैयार नहीं हैं. बुधवार शाम को तारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और उनसे जब पैपराजी ने उनके आदर जैन से ब्रेकअप को लेकर उड़ रही अफवाहों के बारे में पूछा तो  तारा ने इस बारे में चुप्पी साधे रखी.

पैपराजी के सवाल सुनते ही दूर चली गईं तारा
बता दें के पैपराजी के सवाल सुनते ही वह कैमरों से दूर चली गईं और फिर एक पोज दिया और अपनी फ्लाइट के लिए रवाना हो गई. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर के अट्रैक्टिव आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने चॉकलेट ब्राउन जैकेट के साथ स्टाइलिश सनग्लासेस और एक हैंडबैग के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.

कपूर फैमिली के क्रिसमस लंच से मिसिंग थीं तारा
बता दें कि तारा के कपूर फैमिली के फेमस क्रिसमस लंच से गायब होने के हफ्तों बाद उनके ब्रेकअप की खबरें आईं. तारा साल 2021 और 2020 में कपूर फैमिली की लंच पार्टी में शामिल हुई थीं. एक्ट्रेस ने 2020 में आदर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. दीवाली पार्टी से एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हमेशा तेरा, कभी मेरा, कभी हमारा! मेरे फेवरेट पर्सन को हैप्पी बर्थडे. ” वहीं ब्रेकअप की अफवाहों के बीच तारा सुतारिया बीते दिन ‘अपूर्वा’ की रैपअप पार्टी में भी पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

तारा वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया ने हाल ही में ‘अपूर्वा’ की शूटिंग पूरी की है. निखिल नागेश भट डायरेक्शन में बनी फिल्म में अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव और धैर्य करवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. तारा को आखिरी बार मोहित सूरी की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और जॉन अब्राहम के साथ देखा गया था.तारा ने अनन्या पांडे के साथ करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में थे. इसके बाद तारा ‘मरजावां’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles