26.8 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

Tariq Fateh: तारिक फतेह को एक बार फिर मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, लेखक ने ट्वीट कर की ये अपील

Tariq Fateh Threat: तारिक फतेह अक्सर सोशल मीडिया के जरिये विवादों में बने रहते हैं. उनके बयान अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

Tariq Fateh Sar Tan Se Juda Threat viral tweet writer special demand from twitter Tariq Fateh: तारिक फतेह को एक बार फिर मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी, लेखक ने ट्वीट कर की ये अपील

तारिक फतेह

Tariq Fateh Sar Tan Se Juda Threat: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले भी उन्हें धमकियां मिल चुकी हैं. दरअसल, इस बार उन्हें ‘सर तन से जुदा’ की धमकी मिली है. गौरतलब है कि तारिक फतेह अक्सर सोशल मीडिया के जरिये विवादों में बने रहते हैं. उनके बयान अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं.

अपनी धमकी की जानकारी खुद कनाडाई लेखक ने ट्विटर के जरिये साझा किया है. तारिक फतेह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ‘ट्विटर स्पेस’ का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि एक सज्जन ने ग्रुप बनाया है जो मेरा सिर कलम (सर तन से जुदा) करने की योजना बना रहा है. उन्होंने ऐसा लिखते हुए ट्विटर सपोर्ट को भी टैग किया है.

तारिक फतेह ने ट्वीट कर दी जानकारी 

तारिक फतेह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कृपया हत्या की योजना बनाने वाले लोगों के लिए ट्विटर को एक प्लेटफार्म बनने से रोकने की जरुरत है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रिय ट्विटर सपोर्ट,इन सज्जनों ने एक ग्रुप बनाया है जो मेरा सिर कलम करने की योजना बना रहा हैं.

 

हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी तारिक फ़तेह को जान से मारने को धमकी मिल चुकी है. कनाडाई लेखक इस्लामी कट्टरवाद और पाकिस्तान के खिलाफ आये दिन विवादित बयान देते रहते हैं. मालूम हों कि साल 2017 में बरेली के एक मुस्लिम संगठन ने तारिक फतेह का सिर कलम करने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तारिक फतेह के खिलाफ ऑल इंडिया फैजान-ए मदीना काउंसिल ने फतवा जारी किया था. काउंसिल के अध्यक्ष मोइन सिद्दीकी ने इस दौरान आरोप लगाया कि तारिक फतेह हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. वो टीवी चैनलों पर बैठ कर जहर उगलने का काम कर रहे हैं जिससे समाज से नफरत फ़ैल रहा है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles