27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

‘वो पल मेरे लिए सबसे दर्दनाक था,’ मां तेजी बच्चन को याद कर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द

Amitabh Bachchan Mother: महानायक अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन की आज 15वां डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में बिग बी ने अपनी मां को याद कर एक भावुक पल का किस्सा सुनाया है.

Amitabh Bachchan remembers mother teji bachchan on her death anniversary 'वो पल मेरे लिए सबसे दर्दनाक था,' मां तेजी बच्चन को याद कर छलका अमिताभ बच्चन का दर्द

अमिताभ बच्चन ने मां तेजी को किया याद (फोटो-सोशल मीडिया)

Teji Bachchan Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मां तेजी बच्चन को आज दुनिया को अलविदा कहे 15 साल का वक्त हो गया है. 21 दिसंबर 2007 में अमिताभ की मां तेजी ने मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी.
ऐसे में आज तेजी बच्चन की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर बिग बी ने अपनी मां को याद किया है. इस दौरान अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए अमिताभ ने उस किस्से का जिक्र किया है, जब तेजी बच्चन (Teji Bachchan) का हॉस्पिटल में उनकी आखों के सामने निधन हुआ था.

अमिताभ बच्चन ने मां तेजी को किया याद
मां तेजी बच्चन की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर अमिताभ बच्चन ने तेजी बच्चन को दिल से याद किया है. दरअसल अपने ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने मां के बारे में बाते करते हुए, उस पल का जिक्र किया है, जब उनकी मां ने इस दुनिया को अलविदा कहा.
अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि- ‘आज की सुबह वो उस वक्त इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गईं थीं. उस वक्त मैं और मेरे परिवार के लोग हॉस्पिटल के एक कमरे में एक साथ खड़े हुए थे और उनके (तेजी बच्चन) के मृत शरीर को डॉक्टर के जरिए जिंदा करने की कोशिश देख रहे थे, हमें मालूम हो गया था कि वो चली गई हैं.’

”कमरे में मौजूद मॉनिटर सीधा रेखा दिखा रहा था. उस दौरान मैंने डॉक्टर्स से कहा कि उन्हें छोड़ दो और जाने दो, वो जाना चाहती हैं. मत करो कुछ भी अब रहने दो. क्योंकि उनके शरीर को पंपिंग के जरिए पुनर्जीवित करने की नाकाम कोशिश की जा रही थी. वो पल मेरे लिए बेहद दर्दनाक था, हम सब की आखों में आंसू थे.’

तेजी बच्चन थीं समाज सेविका
इस तरह से अपनी मां को याद कर अमिताभ बच्चन भावुक हो उठे हैं. बिग बी ने ब्लॉग के आखिर में बताया है कि उनकी मां संसार में सबसे प्यारी मां थीं. मालूम हो कि तेजी बच्चन (Teji Bachchan) की पहचान सिर्फ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मां के अलावा एक मशहूर समाज सेविका के रूप मे भी थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles