
काला संघ्या रोड़ पर पड़ते कांशी नगर में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए गांव वासियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ भारी रोष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रभ दयाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया।
लेकिन लोग इस बात पर अड़े रहे कि शराब का ठोका बंद किया जाए, क्योंकि यहां से महिलाओं खास कर लड़कियों का आना-जाना लगा रहता है और शराब पीकर लोग विवाद पैदा कर सकते है। इसके अलावा शराब के ठेके से गांव का माहौल भी खराब हो रहा है, इस लिए सरकार इसे तुरंत प्रभाव से बंद करे।
मौके पर थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत करवाया और रास्ता खुलवाया। दूसरी तरफ लोगों ने एक्साइज विभाग और पंजाब सरकार के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया।
गौर है कि इससे पहले दशमेश नगर में भी शराब के ठेके को लेकर इलाका निवासियों ने कड़ा रोष प्रदर्शन किया था। पिछले साल भी लोगों की तरफ से मॉडल हाउस में शराब का ठेका बंद करवाने को लेकर विवाद हुआ था।

