23.3 C
Jalandhar
Sunday, November 16, 2025
spot_img

ठेके से गांव का माहौल हो रहा खराब:कांशी नगर में शराब के ठेके का भारी विरोध राज्य सरकार के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी

शराब ठेके के आगे धरना प्रदर्शन करते हुए गांव वासी - Dainik Bhaskar
शराब ठेके के आगे धरना प्रदर्शन करते हुए गांव वासी

काला संघ्या रोड़ पर पड़ते कांशी नगर में खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए गांव वासियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ भारी रोष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रभ दयाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया।

लेकिन लोग इस बात पर अड़े रहे कि शराब का ठोका बंद किया जाए, क्योंकि यहां से महिलाओं खास कर लड़कियों का आना-जाना लगा रहता है और शराब पीकर लोग विवाद पैदा कर सकते है। इसके अलावा शराब के ठेके से गांव का माहौल भी खराब हो रहा है, इस लिए सरकार इसे तुरंत प्रभाव से बंद करे।

मौके पर थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने पहुंच कर लोगों को शांत करवाया और रास्ता खुलवाया। दूसरी तरफ लोगों ने एक्साइज विभाग और पंजाब सरकार के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया।

गौर है कि इससे पहले दशमेश नगर में भी शराब के ठेके को लेकर इलाका निवासियों ने कड़ा रोष प्रदर्शन किया था। पिछले साल भी लोगों की तरफ से मॉडल हाउस में शराब का ठेका बंद करवाने को लेकर विवाद हुआ था।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles