28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

‘दुनिया की सबसे प्यारी जोड़ी’- रोम की सड़कों पर पति निक का हाथ थामें आउटिंग पर निकलीं Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने शो सिटाडेल के प्रमोशन के लिए रोम पहुंची थी. वहीं इस ट्रिप की लास्ट नाइट पर एक्ट्रेस पति निक का हाथ थामें रोम की सड़कों पर आउटिंग करती नजर आई.

Priyanka Chopra spotted with husband Nick Jonas on Rome streets amid citadel promotion fans praised couple 'दुनिया की सबसे प्यारी जोड़ी'- रोम की सड़कों पर पति निक का हाथ थामें आउटिंग पर निकलीं Priyanka Chopra

रोम में हाथों में हाथ डाले आउटिंग पर निकले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ( Image Source : Instagram )

Priyanka Chopra Pics: प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के लिए रोम में थीं. इस दौरान उनके साथ उनके पति निक जोनस और बेटी मालती भी थीं. रोम में अपनी आखिरी रात एक्ट्रेस ने पति निक के साथ सड़कों पर हाथ में हाथ डाले आउटिंग की. दौरान प्रियंका ऑल ब्लैक लुक में स्टनिंग लग रही थीं, वहीं निक व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे.

प्रियंका थाई-हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में लगीं स्टनिंग
रोम में थाई-हाई स्लिट वाली ब्लैक सिल्क ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इसके साथ एक लॉन्ग ब्लैक ओवरकोट और मैचिंग वेजेज पेयर किया था. साथ ही मैचिंग स्लिंग बैग भी कैरी किया था. एक फैनपेज ने रोम से प्रियंका और निक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

फैंस प्रियंका और निक की जोड़ी की कर रहे तारीफ
फैंस प्रिंयका और निक की जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने तस्वीरों पर कमेंट किया, ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ी.’ एक अन्य ने लिखा, “वाह हॉट एनपी!!! वे ख़ूबसूरत दिखते हैं! इन दोनों को डेट नाईट एन्जॉय करना अच्छा लगता है.”

प्रियंका ने ‘सिटाडेल प्रीमियर’ में अपनी प्रेजेंस से बटोरी सुर्खियां
बता दें कि रोम में  प्रियंका ने ‘सिटाडेल प्रीमियर’ में एक मैचिंग केप के साथ मिंट ग्रीन गाउन में अमेजिंग प्रेजेंस दी थी. उनके को-एक्टक रिचर्ड मैडेन भी इस इवेंट में शामिल हुए थे. इससे पहले एक्ट्रेस ने लंदन प्रीमियर में रेड सिल्क गाउन में और इंडिया  प्रीमियर में ब्लू कलर के पोल्का डॉटेड गाउन में ग्रेट अपीयरेंस दी थी.

सिटाडेल’ कब और कहां होगी प्रीमियर
वहीं प्रियंका की अपकमिंग सीरीज की बात करें तो ‘सिटाडेल’ शुक्रवार, 28 अप्रैल को एक्सक्लूसिवली प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी. एक्शन से भरपूर यह शो ग्लोबल स्पाई एजेंसी सिटाडेल के दो एलीट एजेंटों मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया सिंह (प्रियंका) के इर्द-गिर्द घूमता है. इस शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles