14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

बनने से पहले ही डूब गई तीसरे मोर्चे की लुटिया! 2024 में किसके बीच कड़ा मुकाबला, सर्वे ने खोला राज

Lok Sabha Elections 2024: बीते महीने ही तेलंगाना के सीएम केसीआर के मंच पर अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, पिनाराई विजयन, भगवंत मान एक साथ नजर आए थे. जिसे तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद के तौर पर देखा गया.

Lok Sabha Elections 2024 Opinion Poll Survey Third Front without Congress BJP NDA UPA बनने से पहले ही डूब गई तीसरे मोर्चे की लुटिया! 2024 में किसके बीच कड़ा मुकाबला, सर्वे ने खोला राज

तेलंगाना में केसीआर के मंच से तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद (Image Source:PTI)

Lok Sabha Elections 2024 Survey: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी एक साल का समय बाकी है, लेकिन राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी आम चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस को एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, गैर-बीजेपी और गैर कांग्रेस दलों का तीसरा मोर्चा भी खुद को मजबूत करने की कोशिश में जुटा हुआ है. इस बीच सामने आए सीवोटर और इंडिया टुडे के एक सर्वे में तीसरे मोर्चे की लुटिया अभी से डूबती नजर आ रही है.

बीते महीने ही तेलंगाना के सीएम केसीआर के मंच पर अरविंद केजरीवाल, पिनराई विजयन और अखिलेश यादव जैसे नेताओं की मौजूदगी में एक तीसरा मोर्चा बनाने की भी कवायद शुरू हो चुकी है. हालांकि, सर्वे में तीसरा मोर्चा का ग्राफ लोकसभा चुनाव 2014 की तुलना में जमीन पर आ चुका है. 2024 के आम चुनाव में अन्य को 39 फीसदी वोट शेयर मिला था. वहीं, हालिया सर्वे में ये महज 27 फीसदी ही बचा है.

लगातार गिर रहा तीसरे मोर्चा का वोट शेयर

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की तुलना में अन्य को 39 फीसदी वोट शेयर मिला था. बीजेपी नीत एनडीए को 38 फीसदी और कांग्रेस नीत यूपीए को 23 फीसदी वोट शेयर मिला था. जो सीवोटर और इंडिया टुडे के इस साल जनवरी में आए सर्वे में घटकर 27 फीसदी ही रह गई है. बीते साल जनवरी में आए इसी सर्वे में अन्य के खाते में 32 फीसदी वोट शेयर जाता दिखाई पड़ा रहा था. उसी साल अगस्त के सर्वे में इसमें एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

 

सीटें भी बचा पाने में कामयाब नहीं हो पा रहा तीसरा मोर्चा!

तीसरा मोर्चा की कवायद 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले से ही की जा रही है. हालांकि, ये मूर्तरुप में नहीं आ सका. वैसे, 2024 के लोकसभा चुनाव में अन्य के खाते में 148 सीटें और कांग्रेस को महज 59 सीटें मिली थीं. वहीं, बीजेपी ने 336 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं, हालिया सर्वे की बात करें तो अन्य के खाते में सिर्फ 92 लोकसभा सीटें ही जाती नजर आ रहा हैं. देखा जाए, तो अन्य को 56 सीटों का सीधा नुकसान हो रहा है.

बीजेपी और कांग्रेस को हुआ सीधा फायदा

अन्य पार्टियों को मिलने वाला ये वोट शेयर सीधे तौर पर कांग्रेस और बीजेपी के खाते में ही जाता दिखाई पड़ रहा है. हालांकि, ताजा सर्वे में बीजेपी को 2 और कांग्रेस को 3 फीसदी वोटों का फायदा नजर आ रहा है. बीते साल जनवरी के सर्वे में बीजेपी को 41 फीसदी और कांग्रेस को 27 फीसदी वोट शेयर मिला था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles