
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि युवाओं के लिए नई स्कीमें शुरू की जाएंगी। राज्य सरकार जल्द युवाओं को ब्याज मुक्त कर्ज मुहैया करवाएगी। इससे युवाओं के लिए स्व-रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। मान ने कहा कि हम चाहते है कि प्रदेश के होनहार युवा आईएएस, आईपीसी समेत महत्वपूर्ण पदोें पर काम करें।
ऐसे युवाओं के लिए राज्य सरकार हरेक तरह की मदद करने को तैयार है। सरकार युवाओं को मुकाबले की परीक्षाओं के लिए मुफ्त ट्रेनिंग देने के लिए 10 अत्याधुनिक कोचिंग सेंटर खोलेगी। ये सेंटर युवाओं को यूपीएससी की परीक्षा के पास करने और राज्य और देश में प्रतिष्ठित पदों पर पहुंचने के लिए ट्रेनिंग देंगे। इस संबंध में पहले 10 सेंटर के बाद फिर अलग अलग जिलों में युवाओं के सुविधा के अनुसार सेंटर खोलेंगे जाएंगे।
महीने में दो बार सीएम करेंगे ‘नौजवान सभा’
सीएम ने कहा कि वह युवाओं के साथ सीधा संवाद करने के लिए महीने में दो बार ‘नौजवान सभा’ करेंगे। इनका मकसद युवाओं के साथ सीधा संबंध कायम करना है और उनका फीडबैक और सुझाव प्राप्त करना है। इससे सरकार उनके लिए नए कारोबार शुरू कर सकेगी और कई अन्य नीतियां तैयार कर सकेगी।