26.3 C
Jalandhar
Thursday, July 17, 2025
spot_img

Nora Fatehi के SRK के बेटे आर्यन खान को डेट करने की हैं अफवाहें, जानिए- किस धर्म से ताल्लुक रखती हैं डांसिंग डीवा

Nora Fatehi: कनाडाई एक्ट्रेस नोरा फतेही बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल कर चुकी हैं. उनके डांसिंग के लोग दीवाने हैं. फिलहाल अफवाहें उड़ रही हैं कि नोरा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को डेट कर रही हैं.

amid Aryan Khan Dating rumours know nora fatehi religion family films Nora Fatehi के SRK के बेटे आर्यन खान को डेट करने की हैं अफवाहें, जानिए- किस धर्म से ताल्लुक रखती हैं डांसिंग डीवा

नोरा फतेही बॉलीवुड की डांसिंग दिवा हैं (इंस्टाग्राम/norafatehi)

Nora Fatehi Religion: नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती, टैलेंट और डांसिंग स्किल्स से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है. फिलहाल डांसिंग डीवा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को डेट करने की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं लोग ये जानने के लिए भी काफी एक्साइटेड रहते हैं कि नोरा कहां से और किस धर्म से हैं. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.

नोरा ने हिंदी के अलावा साउथ की फिल्मे में भी की
नोरा फतेही एक कनाडाई एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर और सिंगर हैं. नोरा इंडियन फिल्मों में अपनें डांसिंग नंबर्स से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं. वह हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में नजर आई हैं. नोरा ने बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन’ से की थी. इसके बाद नोरा ‘टेम्पर’, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘किक 2’ में आइटम नंबर के साथ तेलुगू फिल्मों में पॉपुलैरिटी हासिल की. वे दो मलयालम फिल्मों, ‘डबल बैरल’ और ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ में भी नजर आई थीं. 2015 में, नोरा रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 में दिखी थीं. इसके बाद वह 2016 में रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आईं.

नोरा को “दिलबर” सॉन्ग से मिली पॉपुलैरिटी
नोरा को बॉलीवुड फिल्म सत्यमेव जयते के “दिलबर” सॉन्ग से काफी पॉपुलैरिटी मिली. इस सॉन्ग ने रिलीज़ के पहले 24 घंटों के भीतर YouTube पर 20 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद तो नोरा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बेहतरीन डांस नंबर किए.

नोरा फतेही का धर्म क्या है
नोरा फतेही इस्लाम धर्म से हैं. वह एक मोरक्कन इस्लामिक अरबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. फतेही का जन्म मोरक्को के एक परिवार में हुआ है. वह कनाडा में पैदा हुई और पली-बढ़ी. कई इंटरव्यू  में नोरा कह चुकी हैं कि वह “दिल से एक भारतीय है.”

नोरा स्ट्रिक्ट फैमिली से ताल्लुक रखती हैं
भारत में मिले प्यार और तारीफ से बेहद खुश मोरक्को-कनाडाई एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वह एक स्ट्रिक्ट फैमिली से हैं  इसलिए उन्हें कभी भी डांस सीखने की परमिशन नहीं मिली थी. उनका कहना है कि वह पारंपरिक अरब परिवार से हैं. वह घर पर अपने कमरे में ही डांस की प्रैक्टिस करती थी और उन हस्तियों के फुटेज देखती थी और उन्हीं को फॉलो करते-करते नोरा आज डांसिंग दिवा बन चुकी हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles