Taliban Cabinet Meeting Fight: अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज ‘तालिबान’ की कैबिनेट स्तर की बैठक के दौरान वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.

तालिबानी हुकूमत की बैठक का दृश्य ( Image Source : @bsarwary )
Afghanistan Taliban News: साल 2021 से अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज कट्टर इस्लामिक संगठन ‘तालिबान’ की बैठक के दौरान शुक्रवार सुबह विवाद हो गया. यहां राजधानी काबुल में तालिबान (Afghan Taliban) की कैबिनेट स्तर की बैठक चल रही थी, उसी दौरान हाथापाई हो गई. यह मामला दुनियाभर में सुर्खियों में आ गया है.
तालिबान 2.0 की हुकूमत में नरमी की बातें झूठ
अफगान-तालिबान काबुल की सत्ता में आने के बाद से ही अपने सख्त रवैये के चलते चर्चा में है, हाल ही में इसकी हुकूमत के कुछ फैसलों से यह माना जा रहा था कि तालिबान का रवैया नरम होने लगा है, लेकिन बैठक के दौरान आपस में ही वाद-विवाद हुआ और हाथापाई की घटना इस बात को झुठलाती है कि तालिबानी नेता संयमी हैं.
हर वक्त बंदूकों के साए में रहते हैं तालिबानी
तालिबानी कार्यकर्ता हर वक्त बंदूकें लिए नजर आते हैं और इन्हें बेहद हिंसक प्रवृत्ति का माना जाता है. ये लोग शरिया कानून के पक्षधर हैं, जिसमें महिलाओं के अधिकार बेहद सीमित होते हैं और उन्हें छोटी-छोटी बात के लिए भी प्रताड़ना झेलनी पड़ती है. वहीं, लोगों को इस्लामी मान्यताओं से इतर कुछ करने की आजादी नहीं दी जाती, उन पर अत्याचार किए जाते हैं.