31.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

पंजाब के सरकारी ऑफिसों में आज से नहीं होगा काम:मुख्यमंत्री ने समय देकर भी नहीं की मीटिंग, रोष में स्टाफ की कलम छोड़ हड़ताल

जालंधर डीसी ऑफिस में खाली पड़ा दफ्तर - Dainik Bhaskar
जालंधर डीसी ऑफिस में खाली पड़ा दफ्तर

यदि आप करवाने के लिए DC, SDM ऑफिस या फिर तहसील में जा रहे हैं तो यह खबर आपके के लिए जरूरी है। क्योंकि आज उपरोक्त किसी भी दफ्तर में काम नहीं होगा। इन दफ्तरों का सारा स्टाफ आज से सोमवार तक (18 मई से लेकर 23 मई तक ) कलम छोड़ हड़ताल पर है।

कर्मचारियों ने कलम छोड़ हड़ताल का ऐलान कर दिया है। मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन के नेताओं का कहना है कि उन्हें चुनाव के दौरान खुद मुख्यमंत्री ने मीटिंग के लिए समय दिया था। लेकिन अब वह मुकर गए हैं। उनकी मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया। यूनियन के नेताओं ने कहा की पूरे राज्य में डीसी दफ्तरों से लेकर अन्य दफ्तरों में तैनात मिनिस्ट्रियल स्टाफ हड़ताल पर रहेगा। सीपीएफ कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होंगे।

यह हैं कर्मचारियों की मांगे
कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली, पेंडिंग डीए देने, कच्चे कर्मचारियों को वादे के अनुसार पक्के करने, 90-4-14 सेवाकाल का अतिरिक्त लाभ देने, विभागों में खाली सुपरिटेंडेंट के खाली पदों को भरना, तहसीलों में 1995 की शर्तों के अनुसार पदों को सृजित करना, डीडीसी दफ्तरों में सेक्शन अफसरों की तैनाती करना, कर्मचारियों को प्रोमोशन देना, डीसी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशासकीय भत्ता देना वगैरह की मांग रखी है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles