27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

200 रुपये के इन फेस पैक से मिलेगा 2 हजार रुपये वाला ग्लो, सिर्फ 5 मिनट में चमकने लगेगा चेहरा

Amazon Deal: वीकेंड पर पार्टी का प्लान है लेकिन चेहरा डल लग रहा है तो उसका बेस्ट सॉल्यूशन हैं ये इंस्टेंट ग्लो पैक. इनको कभी भी लगायें और सिर्फ 5 मिनट में फेस से टैनिंग, दाग-धब्बे सब दूर हो जायेंगे

Amazon Sale On Instant Glow Face Pack Face Mask Dtan Pack Face Mask Sheet For Instant Glow How To Remove Tanning 200 रुपये के इन फेस पैक से मिलेगा 2 हजार रुपये वाला ग्लो, सिर्फ 5 मिनट में चमकने लगेगा चेहरा

फेस पैक डील ऑन अमेजन

Amazon Deal On Instant Glow Face Pack: अमेजन पर मामाअर्थ, Pilgrim , रागा और mCaffeine ब्रांड के फेस पैक मिल रहे हैं. इनको लगाने में कोई मेहनत नहीं लगती और सिर्फ 5 मिनट में चेहरे पर फेशियल जैसा ग्लो आ जाता है. ये इंस्टेंट ग्लो पैक फेस से टैनिंग क्लीन करता है और चमक बढ़ाता है.  अमेजन पर सिर्फ 200 रुपये में फेस मास्क शीट, फैस बैक या पील ऑफ करने वाले पैक मिल रहे हैं .

Pilgrim कॉस्मेटिक्स का काफी अच्छा ब्रांड है और इसका ये 24K गोल्ड फेस मास्क भी आपको सेंकेंड में निखार दे सकता है. ये गोल्ड से बना एक फेस पैक है जिसे कुछ देर के लिये लगाना है और फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर देना है. इसकी कीम 495 रुपये है जो ऑफर में 11% के डिस्काउंट के बाद 441 रुपये में मिल रहा है. इस पैक के बाद चेहरे पर गोल्ड जैसा ग्लो आ जाता है.

रागा के डीटैन पैक भी काफी पॉपुलर है. इस पैक की कीमत है 1,155 रुपये लेकिन 10% डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 1,040 रुपये में. इसमें आप चाहें तो सिंगल पाउच भी खरीद सकते हैं. इसमें क्रीम है जिसे चेहरे पर लगाना है और ड्राई होने पर सिंपल पानी से वॉश करना है. इससे चेहरे की टैनिंग निकल जाती है और फेस गोरा लगता है

इंस्टेंट ग्लो के लिये ये फेस शीट सबस ज्यादा बिकती हैं और इनमें 6 का पैक है. इसकी कीमत है 594 रुपये लेकिन डील में 50% डिस्काउंट के बाद मिल रही है सिर्फ 297 रुपये में. इसमें एलोवेरा, बेरी, खीर , नींबू और पपाया के एक्सट्रैक्ट से बनी 6 शीट है जिसमें से कोई भी एक एक बार में यूज की जा सकती है

इस फेसपैक की कीमत है 575 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 24% का डिस्काउंट जिसके बाद इस 435रुपये में खरीद सकते हैं. ये क्ले पैक फेस को क्लीन करता है और टैनिंग हटाता है. इसे नॉर्मल से ऑइली स्किन वाले भी लगा सकते हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles