27.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

‘ये लोग पहले मेरी दादी को…’ ‘पप्पू’ बुलाए जाने पर राहुल गांधी ने दिया जवाब

Rahul Gandhi On Pappu: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को कश्मीरी गेट से फिर से शुरू होकर यात्रा को पूरा करेगी.

These people used to call my grandmother a gungi gudiyaan says Rahul Gandhi on being called Pappu congress indra gandhi 'ये लोग पहले मेरी दादी को...' 'पप्पू' बुलाए जाने पर राहुल गांधी ने दिया जवाब

राहुल गांधी (फोटो सोर्स- पीटीआई)

Rahul Gandhi On Pappu: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अक्सर तमाम दलों के राजनेता ‘पप्पू’ कहते सुनाई दिए हैं. राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझे इस नाम से कोई दिक्कत नहीं है. पहले मेरी दादी (इंदिरा गांधी) (Indira Gandhi) को भी गूंगी गुड़िया (Gungi Gudiyaan) कहा जाता था जो आज आयरन लेडी (Iron Lady) के नाम से जानी जाती हैं.

राहुल गांधी ने ‘द बॉम्बे जर्नी’ को दिए एक इंटर्व्यू में कहा, राजनीति में एक-दूसरे को अलग-अलग नाम से बुलाना एक प्रचार अभियान का हिस्सा है. कांग्रेस नेता बोले, जो लोग आज उन्हें पप्पू कहते हैं वो दरअसल अंदर से उनसे डरते हैं. वो नाखुश हैं. मुझे किसी भी नाम से बुलाया जाए मुझे कोई परेशानी नहीं. मैं उस नाम का स्वागत करूंगा.

ये वहीं लोग हैं जो आज मुझे 24 घंटे….

राहुल आगे बोले, मेरी दादी (इंदिरा गांधी) को पहले राजनीतिक दलों के नेता गूंगी गुड़िया कहते थे वहीं बाद में उन्हें आयरन लेडी के नाम से संबोधित करने लगे और आज भी इसी नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा ये वहीं लोग हैं जो आज मुझे 24 घंटे सातों दिन पप्पू कहते हैं और मुझे कोई आपत्ति नहीं.

 

3 जनवरी से फिर शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थी जिसके बाद अब वो 9 दिन के ब्रेक पर है. वहीं अब 3 जनवरी को कश्मीरी गेट से फिर से शुरू होकर यात्रा को पूरा करेगी. जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल होंगे.

तवांग मुद्दे पर राहुल ने दिया था विवादित बयान

हाल ही के दिनों में राहुल गांधी तवांग मुद्दे पर दिए अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए थे. उन्होंने टिप्पणी कर कहा था कि, भारतीय सैनिकों की पिटाई की गई. इस बयान की संसद में सभी नेताओं ने निंदा की थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles