29.4 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

जालंधर में गाड़ी छोड़कर भागा चोर:अप्रैल में चंडीगढ़ से चोरी की थी, नंबर बदल कर घुमा रहा था; जालंधर में ड्राइवर ने पहचान ली

चोरी की गाड़ी की पड़ताल करती पुलिस - Dainik Bhaskar
चोरी की गाड़ी की पड़ताल करती पुलिस

पीजीआई चंडीगढ़ की पार्किंग से चोरी हुई मुकेरियां (होशियारपुर) के खुशवंत सिह की गाड़ी जालंधर मिली है। चोर गाड़ी को नंबर प्लेट बदल कर जालंधर के गुरु रविदास चौक के पास घुमा रहा था जिसे खुशवंत सिंह के ड्राइवर ने पहचान लिया। जब ड्राइवर ने पीछा किया तो चोर गुरु रविदास चौक के पास ही एक गली में गाड़ी छोड़ कर भाग गया।

लोगों ने बताया कि कार में चोर अकेला नहीं था बल्कि उसके साथ एक महिला भी थी। चोर ने गली में गाड़ी खड़ी की और महिला के साथ दूसरी गली में भाग गया। खुशवंत के ड्राइवर ने चोर का पीछा भी किया लेकिन वह चकमा देकर कहीं गायब हो गया। इसके बाद ड्राइवर ने अपने मालिक और पुलिस के गाड़ी के बारे में सूचना दी।

बरामद चोरी की कार और साथ में खड़ा मालिक खुशवंत सिंह
बरामद चोरी की कार और साथ में खड़ा मालिक खुशवंत सिंह

जिसने किराए पर गाड़ी ली उसी ने चोरी करवाई

गाड़ी के मालिक खुशवंत सिंह ने बताया कि उनका टैक्सी का काम है। लेकिन यह गाड़ी उन्होंने अपने लिए रखी हुई थी। मुकेरियां का एक राजू नामक व्यक्ति उनके पास आया और कहा कि उसे जरूरी पीजीआई चंडीगढ़ जाना है। उन्होंने उसे गाड़ी चंडीगढ़ जाने के लिए दे दी। ड्राइवर ने गाड़ी पीजीआई की पार्किंग में पार्क की हुई थी।

वहीं से राजू ने उनकी गाड़ी चोरी करवा दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस ड्राइवर को गाड़ी लेकर भेजा था उसे भी राजू ने प्रलोभन देर अपने साथ मिला लिया। गाड़ी चोरी होने के बाद उन्होंने पीजीआई थाने में FIR दर्ज करवाई थी। राजू के बारे में उन्हें जानकारी होने के संबंध में जब सवाल पूछा को उन्होंने कहा उन्हें बाद में पता चला कि राजू गाड़ियां चोरी करवाता है।

50 हजार का रखा था इनाम

गाड़ी के मालिक ने कहा कि उन्होंने गाड़ी चोरी होने के बाद पीजीआई थाने में FIR तो दर्ज करवाई ही थी साथ ही अपनी तरफ से गाड़ी ढूंढने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। खुशवंत सिंह ने कहा कि उनके जिस ड्राइवर ने यह गाड़ी ढूंढी है उसे वह 50 हजार रुपए की इनामी राशि देंगे ।

इसी बीच मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मालिक को गाड़ी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मामला पीजीआई थाना चंडीगढ़ का है उन्हें सूचित कर दिया गया है वही अब इस गाड़ी को कोर्ट से रिलीज करवाएंगे। चोरों के बारे में उन्होंने कहा कि जहां कार खड़ी कर भागे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles