36 C
Jalandhar
Sunday, July 27, 2025
spot_img

वो 6 एक्ट्रेसेस जिनकी जिंदगी का हुआ दर्दनाक अंत…किसी ने खुद को मारा, तो किसी को बीमारी ने!

Actress Tragic Death: बी टाउन की कई ऐसे फेमस एक्ट्रेस रहीं जिनकी बेहद दर्दनाक मौत हुई है. ऐसे में हम आपको इस लिस्ट में उन चुनिंदा एक्ट्रेस के नाम बताने जा रहे हैं.

Madhubala to Divya Bharti and more bollywood actress tragic death mystery वो 6 एक्ट्रेसेस जिनकी जिंदगी का हुआ दर्दनाक अंत...किसी ने खुद को मारा, तो किसी को बीमारी ने!

इन एक्ट्रेस की मौत रही बेहद दर्दनाक (फोटो-सोशल मीडिया)

Bollywood Actress Tragic Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से सबको देखने में ग्लैमरस और चकांचौध का स्टेज मानी जाती है. ये लाजिमी भी है क्योंकि हम बड़े पर्दे पर ऐसी ही कुछ तो देखते ही हैं. फिल्मी कलाकारों को फॉलो करना और उनकी तरह लाइफस्टाइल जीना कभी -कभी हमारा पैशन भी बनता है. लेकिन पर्दे की पीछे की सच्चाई कुछ और ही होती है. क्योंकि इन फिल्मी सितारों की लाइफ भी कहीं न कहीं दुख और परेशानियों से भरी रहती है. जिसकी वजह से कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी रहीं, जिन्होंने तंग आकर मौत को गले लगाया तो कोई गम में इतनी डूबीं की उनकी दर्दनाक मौत हुई. ऐसे ही एक्ट्रेस की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिनकी बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हुईं.

मधुबाला (Madhubala)

हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस के नाम पर जब भी चर्चा की जाएगी तो उसमें अदाकारा मधुबाला का नाम भी शामिल होगा. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर मधुबाला अपने जमाने की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार रहीं. लेकिन सुपरस्टार दिलीप कुमार से ब्रेकअप के बाद मधुवाला का जीवन काफी दुख में कटने लगा. लेकिन बाद में जन्मजात दिल की बीमारी से मधुबाला ने 50 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि मरने से पहले करीब 8 सालों तक मधुबाला बिस्तर में ही पड़ी रहीं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles