TJMM Box Office Collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई में उतार-चढ़ाव जारी है. रिलीज के 15वें दिन फिल्म की कमाई में एक बार फिर इजाफा हुआ है.

‘तू झूठी मैं मक्कार’ कर रही जमकर कमाई ( Image Source : IMDb )
TJMM Box Office Collection Day 15: लव रंजन के डायरेक्शन में बनी रोम-कॉम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फ्रेश जोड़ी, ऑनस्क्रीन रोमांस और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. नतीजतन फिल्म टिकट खिड़की पर जमकर कमाई भी कर रही है. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ पहले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और फिल्म अपनी कमाई में लगातार इजाफा कर रही है. रिलीज के 15वें दिन एक बार फिर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई में उछाल आया है. चलिए यहां जानते हैं रणबीर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ने 15वें दिन कितनी कमाई की है?
‘तू झूठी मैं मक्कार‘ ने 15वें दिन कितने करोड़ कमाए?
‘तू झूठी मैं मक्कार’ ओपनिंग डे से ही ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई है. टिकट खिड़की पर ये फिल्म 15 दिनों से जमी हुई है.हालांकि इस दौरान फिल्म की कमाई में कई बार उतार-चढ़ाव भी आया है बावजूद इसके ‘तू झूठी मैं मक्कार’ करोड़ों बटोर रही है. वहीं अब फिल्म के 15वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन यानी बुधवार को अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 3 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 117.29 करोड़ रुपये हो गई है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ अभी करती रहेगी कमाई
तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई थी. तब से फिल्म टिकट खिड़की पर शानदार परफॉर्म कर रही हैं. इस दौरान कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इनमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ‘ज्विगाटो’ (Zwigato) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee Vs Norway) भी शामिल है. लेकिन ये दोनों फिल्में ही ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के आगे फुस्स साबित हुई हैं. हालांकि अब अजय देवगन एक बार फिर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला के साथ सिनेमाघरों में 31 मार्च को दस्तक देने वाले हैं. तब तक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के कई और करोड़ बटोरने की उम्मीद है.

